Sarkari Naurki: स्टेनो असिस्टेंट समेत इन पदों पर होगी बम्पर भर्ती, मिलेगी 40 हजार से ज्यादा सैलरी, इतनी है आयु सीमा

Sarkari Naurki: पश्चिम बंगाल व्यापक क्षेत्र विकास निगम (WBCADC) ने रोजगार समाचार (04 फरवरी -10 फरवरी) 2023 में भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।

Sarkari Naurki: स्टेनो असिस्टेंट समेत इन पदों पर होगी बम्पर भर्ती, मिलेगी 40 हजार से ज्यादा सैलरी, इतनी है आयु सीमा

PHE Department Job Recruitment

Modified Date: February 6, 2023 / 07:05 pm IST
Published Date: February 6, 2023 7:05 pm IST

नई दिल्ली : Sarkari Naurki: पश्चिम बंगाल व्यापक क्षेत्र विकास निगम (WBCADC) ने रोजगार समाचार (04 फरवरी -10 फरवरी) 2023 में भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। WBCADC भर्ती 2023 नौकरी नोटिफिकेशन के तहत स्टेनो, असिस्टेंट, ड्राइवर, सहायक कर्मचारी, सब्जेक्ट एक्सपर्ट और अन्य समेत अलग अलग वैकेंसी को भरा जाना है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 07 मार्च 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : इतने दिनों तक बंद रहेंगे सोशल नेटवर्किंग साइट्स, फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे यूजर्स, जानें क्या है वजह 

इतने पदों पर होगी भर्ती

Sarkari Naurki: प्रोग्राम कॉर्डिनेटर -01
सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट -04
प्रोग्राम असिस्टेंट -02
फार्म मैनेजर -01
स्टेनोग्राफर -01
सहायक -02
ड्राइवर – 01
सपोर्ट स्टाफ -02

 ⁠

यह भी पढ़ें : एक लड़के के प्यार में पागल हुई तीन सगी बहने, तीनों के बीच ऐसे हुआ समय का बंटवारा 

आवेदन में मांगी गई ये योग्यता

Sarkari Naurki: Programme Coordinator- संबंधित क्षेत्र में डॉक्टरेट की डिग्री।
Subject Matter Specialist- कृषि या अन्य संबंधित ब्रांच में मास्टर डिग्री।
Programme Assistant- संबंधित फील्ड में बैचलर डिग्री।
Farm Manager- संबंधित फील्ड में बैचलर डिग्री।
Stenographer- बैचलर डिग्री, कंप्यूटर चलाना आना चाहिए और स्टेनोग्राफी में सर्टिफिकेट।
Assistant- कंप्यूटर पर काम करने की नॉलेज के साथ ऑनर्स ग्रेजुएट।
Driver- माध्यमिक पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ नोटिफिकेशन में दिया गया एक्सपीरिएंस।
Support Staff- कंप्यूटर पर काम करने की नॉलेज के साथ आईटीआई और माध्यमिक पास।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद की शैक्षिक योग्यता की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

यह भी पढ़ें : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ कई थाना प्रभारियों का तबादला, इन पुलिसकर्मियों को भी किया गया इधर से उधर 

Sarkari Naurki: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन पत्र को नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 07 मार्च 2023 तक या उससे पहले स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें : रात को किशमिश मिलाकर पिए दूध, ऐसे मिलेंगे फायदे जिन्हें भुला नहीं पाओगे आप

ऐसे चेक करे नोटिफिकेशन

Sarkari Naurki: नोटिफिकेशन चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले (WBCADC) की आधिकारिक वेबसाइट https://wbcadc.com पर जाएं।

होम पेज पर आ रहे News Section में जाएं।

वहां आपको KVK, Sonamukhi recruitment notice’ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. यही WBCADC Recruitment 2023 Job Notification है।

अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसक प्रिंट आउट ले सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.