Career Tips: बिना डिग्री और कोर्स किए पाएं लाखों रुपए, सबसे शानदार करियर ऑप्शन अपनाकर करें बंपर कमाई
नई दिल्ली। Career Tips: हर कोई चाहता है कि वो जिंदगी में आगे बढ़े। जमकर पैसा कमाए। अपने परिवार को हर सुख, सुविधा दे सके....
Mahilao ko milenge 15000 rupess
नई दिल्ली। Career Tips: हर कोई चाहता है कि वो जिंदगी में आगे बढ़े। जमकर पैसा कमाए। अपने परिवार को हर सुख, सुविधा दे सके, जिसकी उसे दरकार है। अपनी फैमिली को हंसी खुशी रख सके। आज हम बता रहे हैं कि बिना किसी डिग्री या सर्टिफिकेट के कैसे लाखों रुपया कमा सकते हैं। आजकल ऑफबीट करियर ऑप्शन काफी ट्रेंड में हैं । अब लोग अपने करियर के साथ एक्सपेरिमेंट करने से घबराते नहीं हैं। इन दिनों मिस्ट्री शॉपर जॉब्स चलन में हैं।
कोरोना काल के बाद से ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ गया है। अब लोग कपड़ों, एक्सेसरीज, फुटवेयर से लेकर ग्रॉसरी व सब्जी तक ऑनलाइन मंगवाने लगे हैं। ऐसे में मिस्ट्री शॉपिंग एक करियर ऑप्शन के तौर पर उभरकर सामने आया है। जानिए कौन होते हैं मिस्ट्री शॉपर और इस क्षेत्र में कितनी कमाई कर सकते हैं
read more : रेप की ऐसी हैवानियत, जिसे सुनकर कांप उठेगी आपकी रूह, रहम की भीख मांगती रही लड़की, लेकिन मरने के बाद भी…
इन दिनों मिस्ट्री शॉपर्स काफी डिमांड में हैं। सबसे खास बात है कि मिस्ट्री शॉपर बनने के लिए न तो किसी डिग्री/सर्टिफिकेट की जरूरत होती है और न ही कॉलेज जाने की। अगर आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो आप यह काम आज से ही शुरू कर सकते हैं। यह काम ऑनलाइन मोड में करना होता है। इसमें प्रोडक्ट या सर्विस को रिव्यू करने का काम भी शामिल होता है।
कौन होते हैं मिस्ट्री शॉपर?
अब छोटी-बड़ी, सभी कंपनियां किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लॉन्च करते वक्त उसका फीडबैक हासिल करने की कोशिश में जुट जाती हैं। उन्हें यह फीडबैक देने का काम करते हैं मिस्ट्री शॉपर। इसमें वीडियो या रील के जरिए प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी सभी जानकारी देनी होती है। इसमें प्रोडक्ट की अनबॉक्सिंग, उसकी कॉस्ट, उसे यूज करने के तरीके व अन्य जरूरी डिटेल्स पर फोकस करना होता है। यह काम काफी रोचक है।
read more : रेप की ऐसी हैवानियत, जिसे सुनकर कांप उठेगी आपकी रूह, रहम की भीख मांगती रही लड़की, लेकिन मरने के बाद भी…
कितनी होगी कमाई?
मिस्ट्री शॉपर अपने काम से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। बस समय पर असाइनमेंट मिलते रहने चाहिए। अगर एक महीने में तीन से चार असाइनमेंट भी कर लेंगे तो काफी कमाई कर सकते हैं। हर असाइनमेंट के बदले में कंपनियों की तरफ से अलग-अलग चार्ज मिलता है। अगर आपका काम अच्छा होगा तो आप ज्यादा पैसों की डिमांड कर सकते हैं

Facebook



