Dates For CBSE Practical Exams: CBSE के कम्पार्टमेंट छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल
CBSE announces dates for practical exams: CBSE ने बताया कि कक्षा 12 के वे छात्र जो RP कैटेगरी में हैं, उन्हें केवल प्रैक्टिकल परीक्षा ही देनी होगी। उनके पिछले प्रयास की थ्योरी में प्राप्त अंक ही आगे बढ़ा दिए जाएंगे।

CBSE announces dates for practical exams Image Credit: IBC24
- प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक
- थ्योरी परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे प्रो राटा मार्क्स
नईदिल्ली: CBSE announces dates for practical exams, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कम्पार्टमेंट छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने आधिकारिक सूचना जारी कर साफ किया है कि Repeat in Practical (RP) और Repeat in both Theory and Practical (RB) कैटेगरी के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक करवाई जाएंगी।
CBSE ने बताया कि कक्षा 12 के वे छात्र जो RP कैटेगरी में हैं, उन्हें केवल प्रैक्टिकल परीक्षा ही देनी होगी। उनके पिछले प्रयास की थ्योरी में प्राप्त अंक ही आगे बढ़ा दिए जाएंगे। वहीं कक्षा 10 के ऐसे छात्र जो RB कैटेगरी में हैं, उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षा देनी होगी।
इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि कक्षा 10 के वे छात्र जो इंटरनल असेसमेंट में अनुपस्थित थे, उन्हें थ्योरी परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर प्रो राटा मार्क्स दिए जाएंगे। कोई नया इंटरनल असेसमेंट नहीं होगा, क्योंकि यह पूरे साल भर की प्रक्रिया मानी जाती है।
रेगुलर छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कहां होगी?
CBSE announces dates for practical exams , बोर्ड ने यह निर्देश भी दिए हैं कि रेगुलर छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं उन्हीं के स्कूलों में करवाई जाएंगी। जबकि प्राइवेट उम्मीदवारों की परीक्षा उनके थ्योरी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। यदि किसी स्कूल में किसी खास विषय की प्रैक्टिकल फैसिलिटी नहीं है, तो संबंधित रीजनल ऑफिस नजदीकी सेंटर की व्यवस्था करेगा। CBSE ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि हर छात्र को दिए गए प्रैक्टिकल नंबर उसी दिन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं, और एक बार अपलोड हो जाने के बाद उनमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा।
CBSE announces dates for practical exams, छात्रों को 7 जुलाई तक अपने स्कूल या परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। उन्हें अपने रिजल्ट और एडमिट कार्ड की कॉपी साथ लानी होगी। साथ ही स्कूलों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे छात्रों को परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी पहले ही दे दें।
read more: उप्र मंत्रिमंडल ने जेपीएनआईसी परियोजना की बागडोर लखनऊ विकास प्राधिकरण को सौंपी