Dates For CBSE Practical Exams: CBSE के कम्पार्टमेंट छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

CBSE announces dates for practical exams: CBSE ने बताया कि कक्षा 12 के वे छात्र जो RP कैटेगरी में हैं, उन्हें केवल प्रैक्टिकल परीक्षा ही देनी होगी। उनके पिछले प्रयास की थ्योरी में प्राप्त अंक ही आगे बढ़ा दिए जाएंगे।

Dates For CBSE Practical Exams: CBSE के कम्पार्टमेंट छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

CBSE announces dates for practical exams Image Credit: IBC24

Modified Date: July 3, 2025 / 04:47 pm IST
Published Date: July 3, 2025 4:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक
  • थ्योरी परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे प्रो राटा मार्क्स

नईदिल्ली: CBSE announces dates for practical exams, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कम्पार्टमेंट छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने आधिकारिक सूचना जारी कर साफ किया है कि Repeat in Practical (RP) और Repeat in both Theory and Practical (RB) कैटेगरी के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक करवाई जाएंगी।

CBSE ने बताया कि कक्षा 12 के वे छात्र जो RP कैटेगरी में हैं, उन्हें केवल प्रैक्टिकल परीक्षा ही देनी होगी। उनके पिछले प्रयास की थ्योरी में प्राप्त अंक ही आगे बढ़ा दिए जाएंगे। वहीं कक्षा 10 के ऐसे छात्र जो RB कैटेगरी में हैं, उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षा देनी होगी।

इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि कक्षा 10 के वे छात्र जो इंटरनल असेसमेंट में अनुपस्थित थे, उन्हें थ्योरी परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर प्रो राटा मार्क्स दिए जाएंगे। कोई नया इंटरनल असेसमेंट नहीं होगा, क्योंकि यह पूरे साल भर की प्रक्रिया मानी जाती है।

 ⁠

रेगुलर छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कहां होगी?

CBSE announces dates for practical exams , बोर्ड ने यह निर्देश भी दिए हैं कि रेगुलर छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं उन्हीं के स्कूलों में करवाई जाएंगी। जबकि प्राइवेट उम्मीदवारों की परीक्षा उनके थ्योरी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। यदि किसी स्कूल में किसी खास विषय की प्रैक्टिकल फैसिलिटी नहीं है, तो संबंधित रीजनल ऑफिस नजदीकी सेंटर की व्यवस्था करेगा। CBSE ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि हर छात्र को दिए गए प्रैक्टिकल नंबर उसी दिन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं, और एक बार अपलोड हो जाने के बाद उनमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा।

CBSE announces dates for practical exams, छात्रों को 7 जुलाई तक अपने स्कूल या परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है। उन्हें अपने रिजल्ट और एडमिट कार्ड की कॉपी साथ लानी होगी। साथ ही स्कूलों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे छात्रों को परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी पहले ही दे दें।

read more:  उप्र मंत्रिमंडल ने जेपीएनआईसी परियोजना की बागडोर लखनऊ विकास प्राधिकरण को सौंपी

read more: CG Hindi News: अब किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं, सीएम साय ने डीएपी की जगह एनपीके और एसएसपी की कर दी व्यवस्था


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com