CG PSC 2023 Toppers List: ये हैं छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग परीक्षा के Toppers.. टॉप 5 में 4 बेटियों ने बनाई जगह, देखें पूरी लिस्ट
CG PSC 2023 Toppers List बता दें कि विज्ञापन 242 पदों के लिए जारी किया गया था, जिसमें पास हुए 703 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और अब पास हुए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।
CG PSC 2023 Toppers List | Image Credit- CG Govt oFFICIAL WEBSITE
CG PSC 2023 Toppers List : रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग यानि CGPSC ने 2023 की भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के बाद रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि विज्ञापन 242 पदों के लिए जारी किया गया था, जिसमें पास हुए 703 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और अब पास हुए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।
CG PSC 2023 Toppers List : बात करें टॉप 10 की लिस्ट की तो इनमें पांच पुरुष तो पांच महिला अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है। देखें ये लिस्ट।


Facebook



