Chhattisgarh Govt Job Vacancy 2024: ट्रेक्टर ड्राइवरों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौक़ा.. सुविधाओं के साथ मिलेगा 18 हजार रुपये तनख्वाह भी..
Chhattisgarh Govt Job Vacancy 2024: ट्रेक्टर ड्राइवरों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौक़ा.. सुविधाओं के साथ मिलेगा 18 हजार रुपये तनख्वाह भी
Chhattisgarh Govt Job Vacancy 2024
Chhattisgarh Govt Job Vacancy 2024: जांजगीर-चाम्पा: प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही सरकारी नौकरियों की बहार देखी जा रही है। सरकार सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने हर दिन विज्ञापन प्रसारित कर रही हैं। इसी कड़ी में जांजगीर-चाम्पा में कृषि विभाग में भी सरकारी नौकरी के लिए भर्ती विज्ञापन जारी हुआ है।.
Chattisgarh Sarkari Naukari News
दरअसल इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर-चाम्पा में रिक्ति कार्यक्रम सहायक (पौध रोग), सहायक ग्रेड 02, वाहन चालक (बोलेरो एवं ट्रेक्टर) और भृत्य के संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन फॉर्म को, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर-चाम्पा, जर्वे (च) पिन 495668 को संबोधित करते हुए साधारण डाक/स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से 28 अगस्त 2024 सांय 05:00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी उम्मीदवार आवेदन सेंड कर सकते है।
रिक्त पदों का विवरण
- कार्यक्रम सहायक ( पौधरोग ) – 01 पद
- सहायक ग्रेड – 02 – 01 पद
- वाहन चालक ( बोलेरो एवं ट्रेक्टर ) – 02
- भृत्य – 01 पद
- कुल पदों की संख्या – 05 पद
शैक्षणिक योग्यता
- कार्यक्रम सहायक ( पौध रोग ) – पौध रोग विज्ञान में कृषि स्नात्तकोत्तर की उपाधि।
- सहायक ग्रेड – 02 – स्नाताक के साथ कंप्यूटर डिग्री / डिप्लोमा की उपाधि।
- वाहन चालक ( बोलेरो एवं ट्रेक्टर ) – 08वी पास।
- भृत्य – 05 वी उत्तीर्ण।
आयु-सीमा :- 28.08.2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये। जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलाग्न करे।
आवेदन शुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300/- अ.जा. / अनु जानजाति के लिए 200/- का डिमांड ड्राफ्ट लगेगा जिसकी मूल कॉपी को आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया
प्रमाण पत्रों के अंको, लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।
CG Krishi Vibhag Vacancy 2024


Facebook



