DSSSB Recruitment 2022 : Recruitment for 117 posts of Section Officer

अनुभाग अधिकारी सहित कई पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू हो सकता है आवेदन, यहां देखे पूरी डिटेल

अनुभाग अधिकारी सहित कई पदों पर बंपर भर्तीः DSSSB Recruitment 2022 : Recruitment for 117 posts of Section Officer

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:22 PM IST, Published Date : November 7, 2022/8:11 pm IST

नयी दिल्ली : DSSSB Recruitment 2022 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) में 117 रिक्त पदों को दो सप्ताह के भीतर भरे जाने की संभावना है। यह जानकारी सूत्रों ने सोमवार को दी। ये पद गत मई में लेफ्टिनेंट गवर्नर के एक निर्णय द्वारा सृजित किये गए थे और इसमें उप सचिव, अनुभाग अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, कानूनी सहायक और चतुर्थ वर्ग कर्मचारी शामिल हैं।

Read More : लाजवाब स्वाद के साथ भरपूर सेहत, ठंड में बढ़ी कुल्हड़ चाय की डिमांड, फायदे जानकर रह जाओगे हैरान 

DSSSB Recruitment 2022 उन्होंने कहा कि इन 117 पदों के साथ, दिल्ली सरकार में 30,000 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी आएगी, जिनमें से कुछ 2013 से रिक्त पड़े हैं। डीएसएसएसबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘उनकी भर्ती अंतिम चरण में है और दो सप्ताह के भीतर पूरी हो जाएगी। एक बार ये पद भर जाने के बाद, डीएसएसएसबी में जरूरी कर्मचारियों की संख्या पूरी हो जाएगी और हम उम्मीद कर सकते हैं कि इससे स्वास्थ्य और शिक्षा सहित विभिन्न सरकारी विभागों के लिए 30,000 उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कुशलतापूर्वक परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।’’

Read More : Shilpi Raj MMS Leak के बाद एक और वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, कहा- ‘बदनाम गली के रानी हईं, बर्बाद कइसे होखल जाला हमरा से सीखल’ 

सूत्र ने कहा कि 30,000 लंबित रिक्तियों में शिक्षक, नर्स, पैरामेडिकल कर्मी, शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक और तकनीशियन शामिल हैं। डीएसएसएसबी पर सरकारी विभागों, दिल्ली नगर निगम, नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद और अन्य सरकारी उपक्रमों के लिए समूह ‘बी’ (अराजपत्रित) और समूह ‘सी’ के लिए उम्मीदवारों का चयन की जिम्मेदारी है।