बोर्ड परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन में हो रही देरी से असमंजस में छात्र, सप्लीमेंट्री परीक्षाओं को लेकर भी सताने लगी चिंता

बोर्ड परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन में हो रही देरी से असमंजस में छात्र, सप्लीमेंट्री परीक्षाओं को लेकर भी सताने लगी चिंता

बोर्ड परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन में हो रही देरी से असमंजस में छात्र, सप्लीमेंट्री परीक्षाओं को लेकर भी सताने लगी चिंता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: August 19, 2020 1:50 pm IST

रायपुर। कोरोना के कारण पहले ही बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे देरी से जारी हुए, नतीजों के बाद अब पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना के नतीजों में हो रही देरी ने प्रदेश के हजारों ऐसे छात्रों की चिंताएं दुगनी कर दी हैं, जिन्होंने पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए मंडल को आवेदन किया है। संभवत 15 दिन के भीतर जारी हो जाने वाले नतीजों के लिए अभी भी छात्रों को एक महीने से भी ज्यादा वक्त का इंतजार करना पड़ेगा। साथ ही कोरोना संक्रमण की वजह से सप्लीमेंटरी परीक्षाओं के होने का कोई ठिकाना नहीं है।

ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग में खाली पदों की संख्या बढ़ाई गई, अब 9535 पदों पर की जाएगी भर्ती

बता दें कि आलम ये है कि बढ़ते कोरोना केसेस के बीच सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया तक नहीं शुरु हो पाई है। ऐसे में 10वीं के छात्र जो कुछ अंको से फेल हो गए हैं, तो वो अगली कक्षा में प्रवेश के लिए चिंतित हैं। इससे बड़ी समस्या कक्षा बारहवीं के छात्रों के सामने है…सप्ली वाले स्टू़डेंट्स की परीक्षाओं की स्थिति साफ नहीं होने के चलते कॉलेज एडमिशन को लेकर छात्र परेशान हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति ने जारी की उच्च शैक्षणिक संस्थानों की अटल रैंकिंग, NIT…

छात्रों की मानें तो परीक्षा की तैयारी चल रही है, लेकिन कब होगी इसको लेकर कोई अपडेट नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते आगे के लिए चिंता सताने लगी है…माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव की मानें तो पुनर्मूल्यांकन,पुनर्गणना के नतीजे सितंबर में जारी करने के तैयारियां शुरु कर दी गई हैं, आवेदन के अनुसार कॉपियां निकालने का काम चल रहा है..लेकिन सप्ली परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ नहीं है। कोरोना संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए ही परीक्षाओं पर निर्णय लेकर बच्चों को आवेदन की प्रक्रिया के लिए सूचित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पीजी कॉलेज ने जारी किया प्रेक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल, कोरोना काल म…

बता दें कि इस सत्र हुई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों में असफल हुए छात्रों के लिए 8 जुलाई तक आवेदन की प्रक्रिया चली, जिसके लिए पूरे प्रदेश के हाई स्कूल के 6 हजार 854, हायर सेकेण्डरी के 15 हजार 630 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com