राज्य में भर्ती प्रकिया पूरी न होने से युवाओं में रोष, पूर्व सीएम ने पत्र लिखकर CM और DGP से की ये मांग…देखिए

राज्य में भर्ती प्रकिया पूरी न होने से युवाओं में रोष, पूर्व सीएम ने पत्र लिखकर CM और DGP से की ये मांग...देखिए

  •  
  • Publish Date - June 22, 2020 / 09:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

रायपुर। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल और डीजीपी डीएम अवस्थी को पत्र लिखकर प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है। पूर्व सीएम ने अपना पत्र बिलासपुर हाईकोर्ट का हवाला देते हुए लिखा है। उन्होने साल 2017-18 की पुलिस भर्ती प्रक्रिया का उल्लेख अपने पत्र में किया है।

ये भी पढ़ें: कल जारी होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे, सुबह स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे परिणामों की घोषणा

रमन सिंह ने इस भर्ती प्रक्रिया को तीन महीने में पूर्ण करने का आग्रह किया है,उन्होने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया आजतक पूरी नही होने से 47 हजार युवाओं में रोष व्याप्त है। इस प्रक्रिया को पूरा करके युवाओं को जल्द से जल्द से रोजगार देने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: इस राज्य सरकार ने रद्द की विश्वविद्यालयों की फाइनल ईयर की परीक्षाएं…

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संकट के कारण पुलिस विभाग समें शिक्षा विभाग व अन्य कई विभागों की भर्ती प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी है। राज्य के युवा बेरोजगार इन भर्ती को जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: स्कूली छात्रों की ऑनलाइन क्लास के लिए गाइडलाइन जारी, जनरल प्रमोशन द…