Govt Job Appointment Letter: 126 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को CM ने सौंपा नियुक्ति पत्र.. साढ़े 3 साल में 20 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे उत्तराखंड की एकता को बनाए रखें और किसी भी तरह के बहकावे में न आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के भड़काऊ बयानों को गंभीरता से लिया जाएगा और राज्य की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Govt Job Appointment Letter: 126 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को CM ने सौंपा नियुक्ति पत्र.. साढ़े 3 साल में 20 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

Govt Job Appointment Letter Issued || world.orfonline.org

Modified Date: February 27, 2025 / 04:05 pm IST
Published Date: February 27, 2025 3:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र, सीएम धामी बोले- गांवों के विकास में निभाएं अहम भूमिका
  • उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर
  • राज्य विकास के लिए सख्त भू-कानून, दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाया जाएगा विकास

Govt Job Appointment Letter Issued: देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि यह अवसर उनके जीवन में एक नया अध्याय लेकर आया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नव नियुक्त अधिकारी ग्राम पंचायतों के माध्यम से गांवों के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।

Image

Read More: Public Holiday: लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज और सभी सरकारी दफ्तर, इस वजह से हुआ छु​ट्टी का ऐलान 

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए गांवों का सशक्तिकरण बेहद आवश्यक है, और इसमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून लागू किया गया है, जिससे पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती सुनिश्चित हो सके।

Image

Govt Job Appointment Letter Issued: उन्होंने कहा कि सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए शहरों और गांवों दोनों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके तहत भू-कानून को सख्त करने के लिए विधानसभा में विधेयक पारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलनकारियों का सपना था कि राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों तक विकास पहुंचे, और इसी दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

Read Also: Rape Cases in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हर 3 घंटे में लूटती है एक महिला की आबरू, बलात्कार की घटना में टॉप पर राजधानी रायपुर, विधानसभा में पेश हुए चौंकाने वाले आंकड़े

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे उत्तराखंड की एकता को बनाए रखें और किसी भी तरह के बहकावे में न आएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के भड़काऊ बयानों को गंभीरता से लिया जाएगा और राज्य की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Image


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown