Indian Navy Musician Recruitment 2024: इंडियन नेवी में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल
Indian Navy Musician Recruitment 2024: इंडियन नेवी में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल
Indian Navy Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File
Indian Navy Musician Recruitment 2024: इंडियन नेवी में जाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय नौसेना में वैकेंसी निकाली गई है। यह भर्तियां एमआर म्यूजिशियन के पदों के लिए हैं। यह भर्ती अग्निवीर योजना के तहत की जाएगी। इस भर्ती के लिए नेवी की ओर से के नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू की जाएगी और साथ ही 11 जुलाई को इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख होगी। योग्य कैंडीडेट्स इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता/आयु सीमा
आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा मैट्रिक कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास संगीत संबंधी योग्यता, तय वाद्य यंत्रो पर प्रवीणता, संगीत अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी का जन्म 1 नवंबर 2003 एवं 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ हो। वहीं आयु सीमा की बात करें तो इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार का जन्म 01 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए।
शारीरिक मापदंड
इस चरण में पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट 30 सेकेंड के अंदर 1.5 किमी की दौड़, 20 उठक-बैठक, 15 पुश-अप और और 15 शिट-अप लगाने होंगे। महिला उम्मीदवारों को 1.5 किमी की दौड़ 8 मिनट में पूरी करने के अलावा 15 उठक-बैठक, 10 पुश-अप और और 10 शिट-अप लगाने होंगे।
कितनी होगी सैलरी
भारतीय नौसेना के एक नए अग्निवीर को पहले साल हर माह 30000 रुपये का पैकेज मिलता है। दूसरे वर्ष में हर माह 33000 हजार रुपये, तीसरे में 36500 रुपये और चौथे में 40000 हजार रुपये का पैकेज मिलता है।
ऐसे करें आवेदन
यहां होम पेज पर दिए गए रजिस्टर टैब पर क्लिक करें।
अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म डाउनलोड करें।
आगे के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें।

Facebook



