Indian Navy Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए नौसेना में नौकरी का सुनहरा मौका, कुल 275 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
Indian Navy Vacancy 2024: 10वीं पास के लिए नौसेना में नौकरी का सुनहरा मौका, कुल 275 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
Indian Navy Vacancy 2024। Image Credit: Pinterest
Indian Navy Vacancy 2024 : इंडियन नेवी में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। भारतीय नौसेना ने नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम में नामित ट्रेड अप्रेंटिस (2025-26 बैच) के नामांकन के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके तहत कुल 275 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी आखिरी तारीख 02 जनवरी को है ऐसे में जो जिस भी उम्मीदवार ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे इसके आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इस भर्ती के लिए 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें-
1. लिखित परीक्षा का आयोजन- 28 फरवरी, 2025
2. लिखित परीक्षा का रिजल्ट- 4 मार्च, 2025
3. ट्रेनिंग की शुरुआत- 2 मई, 2025
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार ने NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो।। बिना मार्कशीट और आईटीआई सर्टिफिकेट के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Indian Navy Vacancy 2024 : आयु सीमा
दिनांक 20 दिसंबर 21 के अनुसार इसके लिए कोई ऊपरी आयु प्रतिबंध नहीं है। न्यूनतम आयु 14 वर्ष है और खतरनाक व्यवसायों के लिए, यह ‘प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के अनुसार 18 वर्ष है। तदनुसार, 02 मई 2011 को या उससे पहले पैदा हुए उम्मीदवार पात्र हैं।
कितनी मिलेगी स्टाइपेंड?
जिस उम्मीदवार के पास एक वर्षीय आईटीआई पास सर्टिफिकेट होगा उसे हर माह 7,700 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।
जिन उम्मीदवारों के पास 2 वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार को हर माह में 8,050 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।
कैसे करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in. पर जाएं।
पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं।
पंजीकरण के बाद, “प्रशिक्षुता अवसर” पर क्लिक करें।
प्रशिक्षु कार्यक्रम के लिए आवेदन करें।
सभी आवश्यक विवरण भरें।
आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।

Facebook



