शाओमी ने भारत में भी लॉन्च की ‘MI क्रेडिट’ सर्विस, ले सकेंगे इतने लाख रुपए तक लोन | MI Credtit Service :

शाओमी ने भारत में भी लॉन्च की ‘MI क्रेडिट’ सर्विस, ले सकेंगे इतने लाख रुपए तक लोन

शाओमी ने भारत में भी लॉन्च की ‘MI क्रेडिट’ सर्विस, ले सकेंगे इतने लाख रुपए तक लोन

:   Modified Date:  November 28, 2022 / 09:07 PM IST, Published Date : May 24, 2018/3:26 pm IST

रायपुर। चीनी कंपनी शाओमी भारत में स्मार्टफोन के बाद अपने कारोबार को नया रुप दे रही है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने मी क्रेडिटनाम की एक सेवा लॉन्च किया है। कंपनी इस सेवा के तहत कस्टमर्स को एक तरह का लोन दिलाएगी। यह क्रेडिट सर्विस उन यूजर्स के लिए है जिनके स्मार्टफोन में MIUI मोबाइल ओएस है और ये शाओमी के ही स्मार्टफोन्स में होते हैं।

शाओमी के अनुसार जो यूजर्स लोन लेना चाहते हैं, वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट (/www.kreditbee.in) पर एक लिस्ट दिखेगी जहां से यह जान पाएंगे कि कौन से लोन प्रोवाइडर्स Mi Credit के तहत लोन देते हैं। कंपनी ने कहा है कि यहां से 10,00 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का  लोन लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : निपाह वायरस से केरल में एक और मौत, 14 नए मरीज मिले

 

कंपनी के मुताबिक ये लोन केवल 10 मिनट में पास हो जाएगा, जिसके लिए कस्टमर को KYC वेरिफिकेशन करना होगा। KreditBee का कहना है कि कस्टमर को 15 दिनों के लिए 1,000 से 9,900 रुपए का लोन मिलेगा।  जिस पर 1.48 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा।

जबकि एक महीने से 90 दिनों तक 10 हजार से 1 लाख रुपए तक के लिए 36 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज लगेगा।

वेब डेस्क, IBC24