MP board result in pdf file
mp board result declared: भोपाल। एमपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने यह परिणाम जारी किया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं परीक्षा का परिणाम स्टूडेंट्स https://mpresults.nic.in,https://mpbse.nic.in पर स्टूडेंट्स देख सकते हैं।
MP board result in pdf file: बता दें कि इस बार एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 16 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा 2024 में 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी।
10 वीं में अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। अनुष्का ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं मैथ्स और साइंस में उसे 100 में से 100 नंबर मिले हैं।
कक्षा 10 वीं का कुल रिजल्ट 58.10 प्रतिशत आया है। जिसमें 54.35 फीसदी छात्र और 61.88 छात्राएं पास हुईं हैं।
अगर कोई वेबसाइट ओपन ओपन नहीं हो रही है तो आप किसी अन्य वेबसाइट का उपयोग रिजल्ट के लिए कर सकते हैं।
mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
mpbse.nic.in
Jagranjosh.com
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया ही। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस वर्ष 12वीं कक्षा में जयंत यादव ने राज्य भर में 487 अंक प्राप्त करके टॉप किया है।
फाइन आर्ट्स एंड होम साइंस स्ट्रीम में नन्दिनी मलगम ने 464 अंकों के साथ टाप किया है, वे शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल समनापुर डिंडोरी की छात्रा हैं।
विज्ञान गणित समूह में अंशिका मिश्रा ने 493 ने टॉप किया है, वे शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बोदाबाग रोड, रीवा स्कूल की छात्रा हैं।
कॉमर्स में मुस्कान दांगी ने 493 अंक के साथ टाप किया है, वे सरस्वती शिशु मंदिर सिरोंज विदिशा की छात्रा हैं।
कृषि स्ट्रीम में विनय पांडे ने 480 नंबर के साथ टाप किया है, वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी खेड़ा पन्ना के छात्र हैं।
यहां पीडीएफ में चेक करें हर संकाय का रिजल्ट by Anil Shukla on Scribd
यहां पीडीएफ में चेक करें हर संकाय का रिजल्ट by Anil Shukla on Scribd