MP Hostel Adhikshak Bharti: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रदेश में 5 हजार अधीक्षकों की होगी भर्ती, इस वीरांगना के नाम पर होंगे सभी आदिवासी गर्ल्स स्कूल व छात्रावास
युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रदेश में 5 हजार अधीक्षकों की होगी भर्ती, MP Hostel Adhikshak Bharti: CM Mohan Yadav announced recruitment for 5000 posts
MP Hostel Adhikshak Bharti. Image Source- IBC24 Customized
- आदिवासी गर्ल्स स्कूल और छात्रावासों का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर होगा।
- बॉयज स्कूल व छात्रावास राजा शंकर शाह–कुंअर रघुनाथ शाह के नाम पर होंगे।
- आदिम जाति छात्रावासों के लिए 5,000 अधीक्षकों की भर्ती अगले वर्ष।
जबलपुरः MP Hostel Adhikshak Bharti: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जबलपुर में आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आदिवासी समाज के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा और आवास सुविधाओं को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
स्कूल और छात्रावासों के नाम होंगे महान आदिवासी नायकों पर
MP Hostel Adhikshak Bharti: मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आदिम जाति विभाग के सभी आदिवासी गर्ल्स स्कूल और छात्रावास अब वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर होंगे। वहीं, आदिवासी बॉयज़ स्कूल और छात्रावासों का नाम राजा शंकर शाह और कुंअर रघुनाथ शाह के नाम पर रखा जाएगा। सरकार ने इसे आदिवासी इतिहास और परंपरा को सम्मान देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
5 हजार अधीक्षकों की भर्ती का ऐलान
CM ने आदिम जाति विभाग के छात्रावासों में बेहतर प्रबंधन के लिए 5,000 अधीक्षकों की भर्ती की घोषणा की। यह भर्ती प्रक्रिया अगले वर्ष आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे छात्रावासों का संचालन और भी प्रभावी होगा और बच्चों को सुरक्षित व अनुकूल वातावरण मिलेगा। समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आदिम जाति कार्य विभाग से जुड़ी सभी जानकारी और सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए तैयार किए गए ‘शालिनी मोबाइल एप’ को भी लॉन्च किया। यह एप विद्यार्थियों और अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म साबित होगा।
विकास कार्यों की बड़ी सौगात
कार्यक्रम में आदिवासी जिलों के लिए 662 करोड़ रुपये की लागत से 133 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और आजीविका से जुड़े प्रोजेक्ट्स को तेज गति से आगे बढ़ा रही है।

Facebook



