UGC NET Exam Date 2024: UGC NET, CSIR-UGC NET परीक्षाओं की नई तारीखों का हुआ ऐलान, पूरी डिटेल जानें यहां
UGC NET Exam Date 2024: यूजीसी-नेट परीक्षा की नै तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच किया जाएगा।
10th-12th Exam Postponed Jammu-Kashmir and Ladakh/ Image Credit : IBC24 File Photo
नई दिल्ली : UGC NET Exam Date 2024: यूजीसी-नेट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को घोषणा की। डार्कनेट पर पेपर लीक होने के बाद 18 जून को आयोजित होने के एक दिन बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। डार्कनेट पर पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द होने के एक सप्ताह बाद यह घोषणा की गई है।
इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन
UGC NET Exam Date 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट की नई परीक्षा की नई तारीखों के मुताबिक, यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा 21 अगस्त 2024 से 04 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित परीक्षा होंगी। एनसीईटी 2024 परीक्षा 10 जुलाई को होगी। संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट 25 से 27 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) 2024 पहले से निर्धारित 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
एजेंसी ने कही ये बात
UGC NET Exam Date 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया कि, नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी), जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था अब 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी। संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा 25-27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। एजेंसी ने कहा कि यूजीसी-नेट की परीक्षा 21 अगस्त से चार सितंबर तक नए सिरे से आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था।

Facebook



