NIT Rourkela Recruitment 2023: एक लाख रुपये महीने से अधिक होगी सैलरी, लाइब्रेरी असिस्टेंट समेत 147 पदों पर निकली भर्ती….यहां से करें अप्लाई
NIT Rourkela Recruitment 2023 library and information assistant with 147 other post Government job 1 lakh salary
Without exam get govt job
NIT Rourkela Recruitment 2023: सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए 2022 बहुत साल रहा है। लेकिन 2023 में ये खुशी बरकरार रहने वाली है। हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला ने (National Institute of Technology, Rourkela, NIT Rourkela) नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। इनके लिए कुछ पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता बीटेक और एमएससी की डिग्री मांगी गई है। लेकिन कई पदों के लिए आपको आपकों इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जरूरत नहीं है। आवेदन करने के लिए आपको NIT Rourkela के अधिकारिक बेव साइट पर जाना होगा। जिसका पता https://www.nitrkl.ac.in/ है। या फिर आपको डारेंक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है।
जारी सूचना के मुताबिक नआईटी राउरकेला कुल 147 पदों पर नियुक्तियां की जानी है। जिसके लिए आवेदन तारीख 16 January 2023 आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर nitrkl.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। आवेदन करने से पहले आपको पूरी जानकारी पढ़ लेना आवश्यक है। डारेक्ट लिंक
इन पदों के लिए होगी भर्ती
NIT Rourkela Recruitment 2023 लाइब्रेरियन 01, डिप्टी रजिस्ट्रार 01, जूनियर असिस्टेंट 25, सीनियर टेक्नीशियन 12, टेक्निशियन 29, जूनियर इंजीनियर 03, टेक्नीशियन असिस्टेंट 36,साइंटिफिक ऑफिसर 01, मेडिकल ऑफिसर 03, टेक्निकल असिस्टेंट 36, लाइब्रेरी एंड Information असिस्टेंट 03।
योग्यता
NIT Raurkela के द्वारा जारी सूचना के अनुसार लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस/Information साइंस/ Documentation में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। प्रिंसिपल साइंटिफिक की पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक या एमएससी/ एमएससी की डिग्री संबंधित फील्ड में होनी चाहिए।
Superintending इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा अलग-अलग है। इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले इसकी जांच कर लें।
Read More: शिवराज कैबिनेट असंतुलित! नए साल में फेरबदल मुमकिन, दिग्गजों की होगी छुट्टी !

Facebook



