प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, दो लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Professor Vacancy 2022 : Bumper Recuitment in Banaras Hindu University

प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, दो लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Maharashtra Anganwadi Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: November 29, 2022 / 06:38 am IST
Published Date: September 23, 2022 5:18 pm IST

Professor Vacancy 2022 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर के तौर पर भर्ती होने की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में इन दिनों प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकली है। इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन (IUCTE) ने इस भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iucte.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अपना एप्लिकेशन फॉर्म फिल कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर है।

Read more : PFI सदस्यों की रिमांड पर गृहमंत्री दे दिया बयान, राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए कही ये बात 

Professor Vacancy 2022 विज्ञापन के अनुसार ये भर्ती अभियान अलग-अलग सब्जेक्ट के 18 टीचिंग पोस्ट के लिए किया जा रहा है। कंप्यूटर, आईसीटी, एजुकेशन, हायर एजुकेशन, आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज, लाइफ साइंसेज, मैनेजमेंट, फिजिकल साइंसेज, कॉमर्स, कंप्यूटर अप्लीकेशन, इंजीनियरिंग और एजुकेशनल टेक्नोलॉजी आदि विषयों में विभिन्न फैकल्टी पदों पर भर्ती की जाएगी।

 ⁠

Read more :  परसा इलाके में नहीं खुलेगा नया खदान, मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- जो चल रही थी उस पर भी बंद है काम

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

प्रोफेसर: पीएचडी डिग्री वाले उम्मीदवार, जिनके पास 10 सालों का एक्सपीरियंस है, वे इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एसोसिएट प्रोफेसर: इस पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उनके पास आठ साल का टीचिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर: उम्मीदवारों के पास संबंधित सब्जेक्ट में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यूजीसी नेट या एसएलईटी एग्जाम पास किया हो।

कब तक करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 है। उम्मीदवारों को सबमिट किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 8 अक्टूबर तक आईयूसीटीई के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के कार्यालय में जमा कराना होगा।

Read more : शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों को एक झटके में ₹4 लाख करोड़ का नुकसान, जानें दिग्गज शेयरों का हाल 

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट iucte.ac.in पर जाकर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर क्लिक करें।
यहां पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्टर्ड ईमेल आईडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल चेक करें।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।