स्टेनोग्राफर के 326 पदों पर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

स्टेनोग्राफर के 326 पदों पर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - March 23, 2019 / 10:53 AM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 10:45 PM IST

पटना। बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर के 326 पदों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। स्टेनो और कंप्यूटर और टाइपिंग ज्ञान के साथ उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास की हो। शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

पढ़ें-एचसीएल करेगा 112 पदों पर भर्ती, 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास के लिए सुनहरा मौका

01.01.2018 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी गई है जिसके लिए आपको नोटिफिकेशन देखना होगा।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती, मिडिल के 5441, प्राइमरी के 4 …

जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये फीस है। उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से फीस दे सकते हैं। आवेदन शुरू होने की प्रक्रिया 15 मार्च 2019 से शुरू होगी जो 30 मार्च 2019 तक चलेगी। फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 30 मार्च 2019 है।

पढें- यूपीएससी करेगा आईएएस के 896 और आईएफएस के 90 पदों पर भर्ती, जल्द करे…

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जहां उन्हें एक आवेदन फॉर्म भरना होगा। बता दें, चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति बिहार में होगी। उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयनीत उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपये पे-स्केल दिया जाएगा।