There is news of work for the candidates who want to make a career by doing a job in the bank

SBI ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 2.5 लाख तक होगी मासिक सैलरी, ऐसे करें आवेदन

ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बिना देर किए अप्लाई कर सकते हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 11:04 AM IST, Published Date : September 20, 2022/10:33 pm IST

नई दिल्ली। SBI Recruitment 2022: बैंक में नौकरी करके करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में कुल 665 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी है। आज यानी 20 सितंबर आवेदन करने की लास्ट डेट है। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बिना देर किए अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें कि एसबीआई ने यह भर्तियां वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस, आइटी, डाटाबेस और डाटा साइंस में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officer) के खाली पदों को भरने के लिए निकाली है। यह भर्तियां संविदा के आधार पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

SBI Recruitment 2022: सैलरी इन पदों के लिए अंतिम रूप से चुने गए अभ्यर्थियों की सैलरी 2.5 लाख से 35 लाख रुपये सालाना तक निर्धारित है।

SBI Recruitment 2022: पदों का विवरण

आइटी में कुल 25 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें डॉट नेट डेवेलपर, जावा डेवेलपर, एआइ/एमएल डेवेलपर, विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर, लाइनक्स एडमिनिस्ट्रेटर, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, अप्लीकेशन सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर, ऑटोमेशन टेस्ट इंजीनियर के प्रबंधकीय पद शामिल हैं। इसके अलावा आइटी के ही दूसरे विभाग में 19 भर्तियां हैं। इसमें मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट – स्पेशलिस्ट), डिप्टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट – स्पेशलिस्ट) और सिस्टम ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) – डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, अप्लीकेशन एडमिनिस्ट्रेटर व सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के पद शामिल हैं।