UPPCS Pre Exam 2025 Results: UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम जारी, 11,727 अभ्यर्थियों ने हासिल की सफलता

UPPCS Preliminary Exam 2025 results: यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 और एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है।

UPPCS Pre Exam 2025 Results: UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम जारी, 11,727 अभ्यर्थियों ने हासिल की सफलता

UPPCS Pre Exam 2025 Results, image source: psc website

Modified Date: December 2, 2025 / 09:02 am IST
Published Date: December 2, 2025 8:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • अब मेन्स परीक्षा की डेट का इंतजार
  • बीते 12 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा
  • चेक करते रहे यूपीपीएससी की वेबसाइट

नई दिल्ली: UPPCS Preliminary Exam 2025 results, उत्तर प्रदेश में सरकारी सेवाओं में करियर बनाने का सपना देखने वाले लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 और एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार, 11,000 से अधिक उम्मीदवार अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी मेन्स परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए हैं।

इस परिणाम के घोषित होते ही हजारों उम्मीदवारों के लिए मेन्स परीक्षा तक पहुंचने का रास्ता खुल गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सोमवार को पीसीएस प्रीलिम्स 2025 और एसीएफ/आरएफओ प्रीलिम्स 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

अब मेन्स परीक्षा की डेट का इंतजार

UPPCS Pre Exam 2025 Results, बता दें कि इस बार परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा में बैठा था और सभी की नजरे परिणाम पर टिकी थीं। परिणाम जारी होते ही चयनित उम्मीदवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आयोग ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों की सूची यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। मेन्स परीक्षा की तिथि और उसकी विस्तृत जानकारी आयोग जल्द ही अलग से जारी कर देगा।

 ⁠

बीते 12 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा

आयोग ने विज्ञावन जारी करते हुए बताया कि, 20 फरवरी को जारी विज्ञापन के लिए कुल 6,26,387 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 2,65,270 अभ्यर्थी 12 अक्टूबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए। इस वर्ष, रिक्तियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। पहले 200 पदों से बढ़कर अब 920 पद हो गए हैं। संशोधित विवरण में पीसीएस के 814 पद और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) के 106 पद शामिल हैं।

चेक करते रहे यूपीपीएससी की वेबसाइट

यूपीपीएससी के ने बताया कि कुल 11,727 उम्मीदवारों को पीसीएस मेन्स 2025 के लिए अनंतिम रूप से चुना गया है। मेन्स परीक्षा की तिथि और पास उम्मीदवारों के लिए आगे की ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी आयोग जल्द ही अलग से जारी करेगा।

अंतिम परिणाम आने के बाद उम्मीदवारों के अंक, कट-ऑफ और बाकी जरूरी जानकारी यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि मुख्य परीक्षा और आगे की चयन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए नियमित रूप से यूपीपीएससी की वेबसाइट को देखते रहें।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com