UPPSC Prelims 2024 Exam Date: UPPSC Prelims का नया शेड्यूल हुआ जारी, एक ही दिन होगी परीक्षा, जानें तारीख

UPPSC Prelims 2024 Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है।

UPPSC Prelims 2024 Exam Date: UPPSC Prelims का नया शेड्यूल हुआ जारी, एक ही दिन होगी परीक्षा, जानें तारीख

Girl Exam After Father Death/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: November 15, 2024 / 06:09 pm IST
Published Date: November 15, 2024 6:09 pm IST

लखनऊ : UPPSC Prelims 2024 Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा अब 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि, यह परीक्षा पहले 7 और 8 दिसंबर को अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित होने वाली थी, लेकिन उम्मीदवारों के विरोध के बाद इसे बदल दिया गया और अब यह परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Govt office timinig changed: सरकारी कर्मचारी ध्यान दें.. बदल गया दफ्तर का टाइम टेबल, CM ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, देखें नई टाइमिंग..

प्रीलिम्स परीक्षा की नई तारीख और समय

दो सत्रों में होगी UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा

पहला सत्र: सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक

 ⁠

दूसरा सत्र: दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक

यह बदलाव उन छात्रों के लिए राहत लेकर आया है, जो परीक्षा को कई दिनों में आयोजित करने के फैसले से असंतुष्ट थे।

यह भी पढ़ें : Prajnesh Gunneswaran Announced Retirement : इस मशहूर खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशल पोस्ट

छात्रों के विरोध के बाद बदला गया था समय

UPPSC Prelims 2024 Exam Date:  परीक्षा प्रारूप में बदलाव की मांग करते हुए सैकड़ों छात्रों ने प्रयागराज में UPPSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया छात्रों का तर्क था कि परीक्षा का पुराना प्रारूप, जिसमें इसे कई शिफ्ट में आयोजित किया जाना था, “अनुचित और असंगत” था विरोध के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों की मांगों को स्वीकार करते हुए परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित करने का फैसला किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोग को निर्देश दिया कि छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा, “छात्रों की समस्याओं का समाधान कर दिया गया है उनकी मांगें मानी गई हैं और भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.