UPSC Mains Result Released: संघ लोकसेवा आयोग 2024 के मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी.. इस Link पर Click कर आप भी करें चेक
UPSC Mains 2024 Result direct link सम्भावना जताई जा रही है कि साक्षात्कार धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय में होंगे।
UPSC Mains 2024 Resul | Image Credit- Career Power
UPSC Mains 2024 Result direct link : नई दिल्ली: यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इसके इम्तिहान इसी साल के 20 सितंबर से शुरू होकर पांच दिनों तक आयोजित किये गये थे। एग्जाम में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट अपना रिजल्ट यूपीएससी के ऑफिसियल आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक सकते हैं।
UPSC Mains 2024 Result direct link : कमीशन ने उन कैंडिडेट्स के रोल नंबर पब्लिश किए हैं, जिन्होंने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त की है। साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। सम्भावना जताई जा रही है कि साक्षात्कार धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय में होंगे।
(FAQ)
1. यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2024 का परिणाम कहां देखें?
उत्तर: उम्मीदवार अपना परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर देख सकते हैं।
2. साक्षात्कार का आयोजन कहां होगा?
उत्तर: साक्षात्कार का आयोजन दिल्ली स्थित संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड पर किया जाएगा।
3. डीएएफ-II फॉर्म कब और कहां भरना है?
उत्तर: योग्य उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र-II (DAF-II) संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन भरना और जमा करना होगा।
4. सत्यापन फॉर्म कहां से प्राप्त होगा और इसे कब जमा करना है?
उत्तर: सत्यापन फॉर्म डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की वेबसाइट से भरना और ऑनलाइन जमा करना होगा। यह फॉर्म साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होने से पहले और उसके समाप्त होने तक उपलब्ध रहेगा।
5. आईएएस/आईपीएस जोन और कैडर वरीयता कैसे चुनें?
उत्तर: उम्मीदवार डीएएफ-II फॉर्म में अपनी जोन और कैडर वरीयता को भर सकते हैं। यह वरीयता अंतिम होगी और आवेदन जमा करने के बाद इसमें कोई बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2024 का परिणाम घोषित!
.
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2024 का रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://t.co/JtI6dq8lF9
.#UPSCMainsResult #UPSCResult #UPSCMains #Toppers #DrishtiIAS pic.twitter.com/MJWd26l8Gb— Drishti IAS (@drishtiias) December 9, 2024

Facebook



