UPSC Mid-Career Recruitment 2025: यूपीएससी में 1130 पदों पर बिना लिखित परीक्षा भर्ती! इस लिंक से जल्द करें एप्लाई…

UPSC Mid-Career Recruitment 2025: 1130 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना। मेडिकल, इंजीनियरिंग और कानून में विशेषज्ञों के लिए सुनहरा अवसर।

UPSC Mid-Career Recruitment 2025: यूपीएससी में 1130 पदों पर बिना लिखित परीक्षा भर्ती! इस लिंक से जल्द करें एप्लाई…

UPSC Mid-Career Recruitment 2025 / Image Source: IBC24

Modified Date: August 7, 2025 / 04:54 pm IST
Published Date: August 7, 2025 4:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूपीएससी 2025-26 में 1130 मिड-करियर पदों पर भर्ती करेगा।
  • मेडिकल, इंजीनियरिंग, कानून, फाइनेंस और शिक्षण जैसे क्षेत्रों में अवसर।
  • प्रोफेशनल बॉडीज और शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी से जानकारी का प्रसार।

UPSC Mid-Career Recruitment 2025:- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अनुभवी प्रोफेशनल्स के लिए एक नई और महत्वाकांक्षी भर्ती योजना शुरू की है, जिसके तहत 2025-26 में 1130 से अधिक मिड-करियर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका है जो किसी विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं और सरकारी तंत्र में योगदान देना चाहते हैं।

मिड-करियर भर्ती क्या है?

मेडिकल, इंजीनियरिंग, कानून, फाइनेंस और शिक्षण जैसे विविध क्षेत्रों में विशेषज्ञों को मौका दिया जाएगा। यूपीएससी के चेयरमैन अजय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स (X और LinkedIn) पर इसकी घोषणा करते हुए इसे एक क्रांतिकारी कदम बताया।

इस भर्ती का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह उन लोगों को भी आकर्षित करेगा जो अब तक यूपीएससी की पारंपरिक सिविल सेवा परीक्षाओं से नहीं जुड़े थे। यह पहल न केवल रिक्तियों को भरने की दिशा में है, बल्कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास भी है कि सरकार को उच्च स्तरीय विशेषज्ञता प्राप्त हो।

 ⁠
श्रेणी पदों की संख्या आवश्यक अनुभव विभाग/संस्थाएं
मेडिकल 464 1–5 साल स्वास्थ्य, रेलवे, श्रम मंत्रालय, NDMC
वैज्ञानिक/इंजीनियरिंग/टेक्निकल 496 1–10 साल रक्षा, पर्यावरण, खान, कृषि
मैनेजमेंट/फाइनेंस/रिसर्च 82 1–3 साल वित्त मंत्रालय, कॉर्पोरेट अफेयर्स
शिक्षण 20 1–12 साल रक्षा, MSME, कंज्यूमर अफेयर्स
कानूनी (Legal) 68 1–13 साल लॉ एंड जस्टिस, CBI, विदेश मंत्रालय

Mid-Career Professionals –Don’t Miss This due to lack of visibility!
UPSC also recruits experienced talent for key govt roles
Organizations can now register with UPSC to receive direct vacancy alerts. Just send email to ra-upsc@gov.in
Individuals via UPSC website/ LinkedIn handle pic.twitter.com/K6dubxWEyY

— Ajay Kumar (@drajaykumar_ias) August 6, 2025

भर्ती प्रक्रिया और पात्रता

यूपीएससी की मिड-करियर भर्ती प्रक्रिया पारंपरिक सिविल सेवा परीक्षा से अलग होगी। इसमें उम्मीदवारों का चयन उनके कार्य अनुभव, शैक्षणिक योग्यता और क्षेत्रीय विशेषज्ञता के आधार पर किया जाएगा। हालांकि, विस्तृत पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर उपलब्ध होगी।


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.