बिजली के पोल पर चढ़ गया 10 फीट लंबा सांप, तार छूते ही लगा झन्नाटेदार करंट, देखें फिर क्या हुआ

बिजली के पोल पर चढ़ गया 10 फीट लंबा सांप, तार छूते ही लगा झन्नाटेदार करंट, देखें फिर क्या हुआ

बिजली के पोल पर चढ़ गया 10 फीट लंबा सांप, तार छूते ही लगा झन्नाटेदार करंट, देखें फिर क्या हुआ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: June 12, 2021 10:06 am IST

इंदौर। सड़क किनारे लगे बिजली के खंबे कई बार यातायात के लिए अड़चन बन जाते हैं, बारिश के सीजन में कई बार इसमें करंट भी आ जाता है। यूं तो बिजली के खंबों को लेकर कई तरह की खबरें आती रहती हैं,  लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर से आश्चर्यचकित करने वाली घटना सामने आई है।

ये भी पढ़ें- बाल मजदूरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दें लोग :स्मृति ईरानी

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में एक 10 फीट लंबा विशालकाय सांप बिजले के खंबे पर लहराता हुआ नजर आ रहा है । सांप बिजली के खंबे के टॉप पर लहरा रहा है। सांप खंबे से लिपटे तारों को छूने की कोशिश करता है। हालांक वह इस तक पहुंचता नहीं है। इस दौरान सांप बिजली के खंबे से सटे तार की चपेट में आ जाता है। तार छूते ही तेज चिंगारी निकली और सांप तकरीबन 20 फीट से नीचे गिर गया । सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई थी। वायरल वीडियो को अमरजीत चौहान नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Husband posted objectionable pictures in the porn group : पत्नी को …

वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- #MadhyaPradesh : #Indore में बिजली के पिलर पर चढ़ गया 10 फुट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप। करंट लगने से गिरा। देखें- खौफनाक मंजर ।

देखें वीडियो-

ट्वीट किए गए वीडियो को मध्यप्रदेश के इंदौर का बताया गया है। तकरीबन 10 फुल लंबा विशालकाय सांप जब पिलर पर लहरी रहा थातो कई लोगों ने इसका वीडियो बना लिया । सांप को देखने के बाद लोग कई तरह की चर्चा भी करते रहे । करंट लगने के कारण जमीन पर गिरने के बाद सांप काफी देर तक जमीन पर तड़पता भी रहा। हालांकि राहत की बात तो यह है कि जोरदार करंट लगने के बाद सांप घायल जरुर हो गया , लेकिन उसकी जान बच गई।

ये भी पढ़ें- 12 जून : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इंदिरा गांधी को चुनावी भ्रष्टाचा…


लेखक के बारे में