मॉर्निंग वॉक के समय 19 की लड़की 70 साल के शख्स से ऐसे टकराई, कि उम्र भर के लिए हो गए साथ
दोनों में कुछ बातें हुईं और फिर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे, कपल की लव स्टोरी वायरल हो रही है, लियाकत और शमाइला लाहौर में रहते हैं, लियाकत अली ने लव स्टोरी को लेकर कुछ बातें की है।
19 year old girl married 70 year old man
19 year old girl married 70 year old man: नई दिल्ली , 15 नवंबर 2022। मॉर्निंग वॉक पर निकली 19 साल की लड़की और 70 साल के एक शख्स से ऐसे टकराई कि दोनों उम्र भर के लिए साथ हो गए। दोनों में कुछ बातें हुईं और फिर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे, कपल की लव स्टोरी वायरल हो रही है, लियाकत और शमाइला लाहौर में रहते हैं, लियाकत अली ने लव स्टोरी को लेकर कुछ बातें की है।
इंटरव्यू के दौरान लियाकत ने शमाइला के लिए एक गाना भी गाया, ‘जानू सुन जरा, आंखें तो मिला…’, शमाइला ने भी लियाकत के लिए ‘मोहब्बत बरसा देना तुम, सावन आया है’ गाना गया।
लियाकत ने पहली मुलाकात को लेकर कहा, ‘एक दफा शमाइला जा रही थीं तो मैंने पीछे से गाना गुनगुनाना शुरू कर दिया, इन्होंने मुझे पलटकर देखा, फिर क्या था, मोहब्बत हो गई। वहीं शमाइला से जब पूछा गया कि ये तो आपसे उम्र में काफी ज्यादा हैं? शमाइला ने तपाक से कहा, ‘देखिए… इश्क में उम्र नहीं देखी जाती है, बस मोहब्बत हो जाती है। इसमें यह नहीं देखा जाता है कि क्या उम्र है, क्या जात है, बस हो गई मोहब्बत’
19 year old girl married 70 year old man: उम्र में अंतर के कारण चर्चा में आए इस पाकिस्तानी कपल की कहानी पर बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेन्ट भी किए हैं। वहीं लियाकत अली ने भी इस बात में हां में हां मिलाते हुए कहा कि दिल जवां होना चाहिए, उम्र में क्या रखा है? शमाइला कहती हैं कि घरवालों ने रिश्ते को लेकर शुरुआत में ऐतराज तो जताया था, लेकिन उन्हें मना लिया।
बाद में घरवालों ने कहा कि जब आप लोग राजी हैं, तो फिर हम क्या ही कर सकते हैं, कपल ने बताया कि इस साल के शुरुआत में शादी की है। लियाकत से जब पूछा कि क्या एजगैप वाले कपल को शादी करनी चाहिए? इस पर उन्होंने कहा कर लेनी चाहिए, वहीं, शमाइला ने कहा हरेक को अपनी जिंदगी मर्जी से जीने का पूरा हक है।
लियाकत कहते हैं कि रोमांटिक होने के लिए उम्र का कोई तक़ाजा नहीं होता है, हर उम्र का अपना एक अलग रोमांस होता है, लियाकत ने कहा कि उन्होंने पूरी जिंदगी इंजॉय की है, शमाइला कहती हैं कि लियाकत के साथ वह काफी खुश हैं।

Facebook



