पति को नींद में सेक्स करने की है दुर्लभ बीमारी, रात में जागकर पति को जबरन अलग करती है पत्नी
सेक्सोमेनिया से पीड़ित एक शख्स की पत्नी ने अपनी परेशानी को दुनिया के सामने रखा है। महिला ने एक पैरेंटिंग फॉरम को बताया है कि कैसे उसका पति दुर्लभ स्लीप डिसॉर्डर के चलते नींद में अजीब हरकतें करता है और जबरन सेक्स करने की कोशिश करता है।
having sex in sleep
having sex in sleep:
सेक्सोमेनिया से पीड़ित एक शख्स की पत्नी ने अपनी परेशानी को दुनिया के सामने रखा है। महिला ने एक पैरेंटिंग फॉरम को बताया है कि कैसे उसका पति दुर्लभ स्लीप डिसॉर्डर के चलते नींद में अजीब हरकतें करता है और जबरन सेक्स करने की कोशिश करता है।
महिला के अनुसार, ‘नींद में पति की ऐसी हरकतें मुझे परेशान कर देती हैं। हालांकि, वो ऐसा हर रात नहीं करता है। जब मेरी आंख खुलती है तो उसके हाथ मेरी बॉडी पर होते हैं, आंख खुलते ही मैं उसे जोर से धक्का देती हूं जिससे उसकी नींद टूट जाती है और सब कुछ रुक जाता है’ सेक्सोमेनिया एक ऐसा स्लीपिंग डिसॉर्डर या पैरासोमनिया का रूप है जो किसी व्यक्ति को नींद में शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है।
read more: इन 7 जिलों के रेत ठेके निरस्त | 100 करोड़ रु से ज्यादा की सिक्योरिटी मनी भी हुई जब्त
स्लीपिंग डिसॉर्डर के शिकार पति की हरकतें बताते हुए महिला ने कहा कि नींद से जागने के बाद कई बार मैं खुद को आपत्तिजनक स्थिति में पाती हूं। इसका मुझ पर बुरा असर पड़ता है, क्योंकि मैं अपने पार्टनर को 10 साल से जानती हूं और उस पर भरोसा करती हूं, लेकिन ये सब होने के बाद मैं खुद को इस्तेमाल किया हुआ और असुरक्षित महसूस करती हूं। अपने इस दुख को शब्दों में बयां कर पाना मेरे लिए बहुत कठिन है।
having sex in sleep
महिला ने कहा, ‘मैं उसे इन हरकतों के वक्त एक या दो बार जगा चुकी हूं, उसके नजदीक आने की हल्की सी आहट से मेरी आंखें खुल जाती हैं’ महिला की आपबीती सुनने के बाद पैरेंटिंग फॉरम के यूजर उसे अलग-अलग तरह की सलाह दे रहे हैं।
read more: रात 8 बजे के बाद बाजार बंद करने का फैसला | Corona के बढ़ते संक्रमण को लेकर व्यापारी महासंघ का फैसला
एक यूजर ने महिला को रात में कमरा छोड़ने और मदद लेने की राय दी है, यूजर ने महिला से कहा कि इस वक्त उसे खुद को बचाने की जरूरत है।
एक यूजर ने लिखा, ‘क्या उसके पति को ये सब याद रहता है? मेरे पति को सेक्सोमेनिया के दौरे पड़ते थे। लेकिन उसे ये कभी याद नहीं रहा। जब हमने इसके बारे में पता किया तो यह मेरे लिए बहुत भयानक था। इसमें मुझे दुष्कर्म जैसा महसूस हुआ’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महिला ने लिखा, ‘नहीं उसे कुछ भी याद नहीं रहता है, यह दुर्व्यवहार उस वक्त ज्यादा होता है जब वो नींद में बार-बार कोशिश करता है और मैं इसे अस्वीकार करती हूं।’
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
इस थाली में हैं 15 से ज्यादा तरह के पकवान, वीडियो देख लिया तो मज़ा आ जाएगा | IBC24 Food
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel

Facebook



