‘मुझे ये काम बहुत पसंद है…’ शरीर के इस अंग पर हुए कमेंट पर डिलीवरी गर्ल ने दिया करारा जवाब

Delivery Girl at United Parcel Service: अमेरिका की यूनाइटेड पार्सल सर्विस में डिलीवरी गर्ल के तौर पर कार्यरत हैं। महिला का कहना है कि लोग उन पर कई तरह के कमेन्ट करते हैं। कई लोग उन्हें कहते हैं कि इतनी खूबसूरत महिला को ये काम नहीं करना चाहिए, लेकिन वे कहती हैं कि उन्हें अपना काम काफी पसंद है।

‘मुझे ये काम बहुत पसंद है…’ शरीर के इस अंग पर हुए कमेंट पर डिलीवरी गर्ल ने दिया करारा जवाब

America's United Parcel Service's delivery girl, who came in the discussion beautifully, gave a befitting reply to the users

Modified Date: December 4, 2022 / 09:30 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:30 am IST

America’s Delivery Girl: आजकल महिलाएं भी किसी काम को करने से पीछे नहीं हटती। घर में खाना पकाने से लेकर ऑफिस में काम करने तक, कार से लेकर ट्रक चलाने तक हर काम आज के दौर में महिलाएं बी करने लगी हैं। इसी बीच ऐसी महिला की बात हम बताने जा हे हैं जो डिलीवरी ड्राइवर का जॉब करती है, लेकिन इस काम को करते हुए उन्‍हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अब 16 साल की उम्र में कर सकेंगे मतदान, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

टिकटॉक पर यूजर्स को दिया जवाब

America’s Delivery Girl: बता दे कि इस महिला का नाम कांस है और वह 4 बच्चों की मां भी हैं। वह अमेरिका की यूनाइटेड पार्सल सर्विस में डिलीवरी गर्ल के तौर पर कार्यरत हैं। महिला ने एक टिकटॉक वीडियो में आपबीती शेयर की है, वहीं टिकटॉक वीडियो पर कमेन्ट करते हुए कई लोगों ने लिखा कि महिला इस पेशे के लिहाज से ज्‍यादा ही सुंदर है। ऐसे में उन्‍हें यह काम नहीं करना चाहिए, वहीं एक टिकटॉकर ने तो कांस को शादी के लिए भी प्रपोज कर दिया, लेकिन महिला ने ऐसे यूजर्स को जवाब दिया है। महिला का कहना है कि लोग उन पर कई तरह के कमेन्ट करते हैं। कई लोग उन्हें कहते हैं कि इतनी खूबसूरत महिला को ये काम नहीं करना चाहिए, लेकिन वे कहती हैं कि उन्हें अपना काम काफी पसंद है।

 ⁠

ये महिलाएं भी बनी चर्चा का विषय

America’s Delivery Girl: मिस इंग्‍लैंड ब्‍यूटी की फाइनलिस्‍ट रहीं मिली एवर्ट भी ट्रक ड्राइवर हैं। उनका पालन पोषण अपने पैरेंरेट्स के फॉर्म पर हुआ था और उन्‍होंने यहीं से ट्रक चलाना सीखा। मिली ने एक इंटरव्‍यू में कहा था उन्‍हें ट्रक और हैवी व्‍हीकल चलाना बहुत पसंद है।

OTT यूजर्स की बल्ले-बल्ले.. इन 6 प्लेटफॉर्म्स पर मात्र 30 रुपये में मिलेगा सब्सक्रिप्शन, इस कंपनी ने निकाला खास ऑफर

America’s Delivery Girl: ट्रक ड्राइवर जूली फिगुएरो भी खूबसूरती के कारण एक समय चर्चा में रही थीं। जूली मॉडलिंग और ट्रक ड्राइविंग साथ में करती थीं। जूली ने बताया था कि उन्‍हें ड्राइविंग के पेशे से बहुत लगाव है। इस कारण लोग उन्‍हें ट्रोल भी करते हैं। जूली ने कहा कि जब भी सामान को लोड या अनलोड करती हैं तो लोग टिप्‍पणियां करते हैं, हालांकि वह इन बातों की परवाह नहीं करती हैं।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में