सुहागरात से पहले दूल्हे के अरमानों पर फिर गया पानी, दुल्हन दे गई गच्चा, मचा बवाल
bride spoiled everything before the honeymoon : सुहागरात से पहले दूल्हे के अरमानों पर फिर गया पानी, दुल्हन दे गई गच्चा, मचा बवाल
bride refused to marry the groom
फतेहपुर। bride spoiled everything before the honeymoon : उत्तरप्रदेश के फतेहपुर से एक लूटेरी दुल्हन का नया मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन शादी के दिन ही कैश और जेवरात लेकर सबकी नज़रों के सामने से रफू चक्कर हो गई। इस मामले में दूल्हे के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल दुल्हन का कुछ पता नहीं चल पाया है।
होटल के कमरे में हुई शादी की सभी रश्में
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के करनाल के रहने वाले प्रमोद और बिंदकी की रहने वाली युवती को एक दूसरे से सोशल मीडिया के जरिये प्यार हो गया था। देखते ही देखते दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ कि युवती ने शादी के लिए प्रमोद और उसके परिवार को शादी के लिए बिंदकी बुला लिया। इसके बाद प्रेमी जोड़े ने नगर के गांधीनगर मोहल्ले स्थित एक स्वीट हाउस के के कमरे में शादी की सभी रस्में निभाई। इस दौरान दोनों के परिवार मौजूद थे और वे इस मौके पर बेहद खुश थे। शादी होने के बाद सभी लोग स्वीट हाउस स्थित अपने-अपने कमरे में आ गए और दुल्हन की विदाई की तैयारी करने लगे। तभी अचानक पता चला की दुल्हन कहीं भाग गई।
ऐसे दिया अपराध को अंजाम
बताया जा रहा है कि दुल्हन ने अपने सहेलियों से मिलने का बहाना बनाया और केश और जेवरात लेकर कब फरार हो गई। दूल्हा देर शाम तक दुल्हन का इंतजार करता रहा पर वो नहीं आई। बताया गया कि पीड़ित परिवार के शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुल्हन की सहेली समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष का कहना है कि दो लाख रुपये के जेवर, करीब 75 रुपये कैश, नये कपड़े लेकर दुल्हन भागी है।

Facebook



