स्टेज पर ही ऐसी हरकत करने लगी दुल्हन, देखकर मेहमान भी रह गए दंग, जानिए पूरा माजरा
स्टेज पर ही ऐसी हरकत करने लगी दुल्हन, देखकर मेहमान भी रह गए दंगः Bride start sleeping during wedding, the Groom was stunned
Brother Marries his Own Sister
नई दिल्लीः Bride start sleeping भारत में शादियों के सीजन की शुरूआत हो गई है। सोशल मीडिया पर शादियों के संबंधित कई मजेदार वीडियो और फोटो वायरल हो रहे है। ऐसा ही एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन मंडप में सोती हुई नजर आ रही है। वहीं दूल्हा खड़ा होकर दुल्हन का इंतजार करता रहता है।
Read more : ‘धोेखे से नहीं गिरे महिला के गाल पर होंठ..आपने KISS किया’, कोर्ट ने सुनाई एक साल कैद की सज़ा
Bride start sleeping वीडियो को wedabout नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में फेरे लेने के लिए दूल्हा तो उठ जाता है, लेकिन दुल्हन वहीं बैठे-बैठे सोती नजर आ रही है। इस दौरान दूल्हा अपनी दुल्हनिया को आवाज लगाता रहता है, हालांकि दुल्हन गहरी नींद में सोती रहती है। वीडियो में यह सीन देखकर आपको अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाएगा। आप देख सकते हैं कि दुल्हन लगातार सोती रहती है और दूल्हा खड़ा होकर दुल्हन का इंतजार करता रहता है।
वीडियो इतना मजेदार है कि इसे अब तक 82 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ऐसी दुल्हन पहली बार देखी, जो अपनी ही शादी के मौके पर सो गई।’
View this post on Instagram

Facebook



