केमेस्ट्री टीचर को ऐसी हालत में देख आग बबूला हुए परिजन, ट्रोल कर बोले – ये कैसा…

Chemistry teacher trolled: लोग एक केमेस्ट्री टीचर को सिर्फ कपड़ो की वजह से खूब ट्रोल कर रहे है,Seeing the chemistry teacher in such a condition, the family got angry, trolled and said - how is this...

केमेस्ट्री टीचर को ऐसी हालत में देख आग बबूला हुए परिजन, ट्रोल कर बोले – ये कैसा…

Seeing the chemistry teacher in such a condition, the family got angry, trolled and said - how is this...

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: November 8, 2022 8:11 pm IST

Chemistry teacher trolled: आजकल सोशल मीडिया पर लोग इतने एक्टिव हो गए हैं कि कुछ मिला नहीं कि उसे वायरल करने लग जातें हैं, लेकिन ऐसी कुछ चीजों को राई का पहाड़ बना देते है, जिस बात में कोई सिर और पैर नहीं होता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें लोग एक केमेस्ट्री टीचर को सिर्फ कपड़ो की वजह से खूब ट्रोल कर रहे है।

Lunar Eclipse 2022: चंद्र ग्रहण के बाद इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

टीचर का पहनावा हुआ ट्रोल

Chemistry teacher trolled: दरअसल, सोशल मीडिया पर अपने हॉट और बोल्ड आउटफिट की वजह से एक 23 साल की टीचर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। केमेस्ट्री पढ़ाने वाली इस टीचर का नाम एलिस बताया जा रहा है। टीचर के अनुसार, उनका पहनावा पूरी तरह से मुनासिब है। टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर इस केमेस्ट्री टीचर ने लोगों के सामने अपनी बात को रखा है।लोगों का कहना है कि जो ड्रेस इस टीचर ने पहनी है, वो उनके प्रोफेशन के हिसाब से बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं है।

 ⁠

बदन पर अब ऐसे कपड़े लपेट आईं उर्फी जावेद, वीडियो देख खुली रह गई फैंस की आंखें

टीचर ने लोगों से मांगी राय

Chemistry teacher trolled: एलिस कहती हैं कि लोगों को लगता है कि टीचर को हमेशा एक खास तरीके की ड्रेस ही पहननी चाहिए, जबकि वो ऐसा नहीं सोचती हैं। वीडियो में एलिस ब्लैक कॉरसेट लेदर टॉप और मिनी स्कर्ट पहनकर सवाल करती हैं कि आउटफिट क्या है? टीचर इस तरह का आउटफिट नहीं पहन सकती? ये मामला सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल  हो रहा है। टीचर ने सबसे इस मुद्दे पर राय भी मांगी है। कई लोग टीचर को खरी-खोटी सुनाते नजर आए, हालांकि कुछ लोगों ने टीचर की सोच का सपोर्ट भी किया। कुछ लोग तो ये तक कहते नजर आए कि ये सब फेमस होने और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए स्टंटबाजी है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में