रात 12 बजे नेशनल हाइवे पर चलती बाइक में रोमांस करते नजर आए युवक-युवती, वीडियो देखकर आंखें मूंदने के लिए हो जाएंगे मजबूर
रात 12 बजे नेशनल हाइवे पर चलती बाइक में रोमांस करते नजर आए युवक-युवती, वीडियो देखकर आंखें मूंदने के लिए हो जाएंगे मजबूर! Couple Romance on Bike
गाजियाबादः Couple Romance on Bike इन दिनों कपल्स में बाइक पर रोमांस करने का ट्रेंड जोरों पर है। आए दिन सोशल मीडिया पर युवक-युवतियों के रोमांस का वीडियो वायरल होते रहता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक-युवती रोमांस करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बाइक चालक पर 21000 रुपए का जुर्माना लगाया है।
Couple Romance on Bike मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एच- 9 का है, जहां रात 12 बजे एक युवक-युवती बाइक पर रोमांस करते हुए नजर आए। सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवती टंकी पर बैठकर युवक को बाहों में लेकर गले लगी हुई थी।
Read More: कोरोना वैक्सीन की वजह से दिग्गज क्रिकेटर की मौत! जाने-माने डॉक्टर ने किया सनसनीखेज खुलासा
वायरल वीडियो में युवक और युवती यूपी गेट की तरफ से इंदिरापुरम होते हुए नजर आ रहे हैं। करीब एक मिनट 10 सेकेंड की वीडियो में युवती पूरे रास्ते चालक के गले से लिपटी रहती है। युवती ने अपने पैर पीछे की तरफ किए हुए थे। पुलिस ने बाइक नंबर की जांच की तो वह विशाखापटनाम की निकली।
ग़ाज़ियाबाद
बाइक सवार की इश्क़ मिजाजी का फितूर देखिए बाइक सवार की गोद मे लड़की गलबहियां किये है, टूर ट्रेवल ऑपरेटर सुधांशु ने वीडियो रिकॉर्ड की है।वीडियो 20 जून की रात 12:30 की है। इंदिरापुरम के NH 9 का मामला है @Uppolice @ghaziabadpolice @dgpup pic.twitter.com/sGA2w54XFP— Tanuj Agrwal (@tanuj_anuj) June 20, 2023

Facebook



