तुमने आज रात Sex नहीं किया? कैब ड्राइवर ने महिला की सेक्स लाइफ के बारें में पूछे ऐसे सवाल, भड़क उठे लोग

Did you have sex with your boyfriend : सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं। इस समय एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है।

तुमने आज रात Sex नहीं किया? कैब ड्राइवर ने महिला की सेक्स लाइफ के बारें में पूछे ऐसे सवाल, भड़क उठे लोग

Did you have sex with your boyfriend | Source : AI Meta

Modified Date: February 12, 2025 / 04:36 pm IST
Published Date: February 12, 2025 4:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ड्राइवर ने महिला की सेक्स लाइफ के बारे में स्पष्ट सवाल पूछकर उसे असहज कर दिया।
  • ड्राइवर ने कथित तौर पर पूछा, “तुमने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कितनी बार सेक्स किया है?”
  • वीडियो वायरल होते ही कई लोगों ने ड्राइवर के इस व्यवहार को शर्मनाक बताया।

दुबई। Did you have sex with your boyfriend : सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं। इस समय एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। अक्सर हम जब कैब बुक करते हैं तो कैब ड्राइवर से हम बातें करते हुए अपना सफर काटते हैं। लेकिन इस वीडियो में तो कैब ड्राइवर से सेक्स की बातें करते मामला सामने आया है। स्टाग्राम यूजर एनएसए थॉमस ने फुटेज शेयर करते हुए दावा किया कि ड्राइवर ने उसकी सेक्स लाइफ के बारे में स्पष्ट सवाल पूछकर उसे असहज कर दिया।

rad more : Today News and LIVE Update 12 February 2025 : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल की तूफानी पारी.. 95 गेंदों में जड़ा शतक, देखें मैच का पूरा अपडेट 

ड्राइवर ने कथित तौर पर पूछा, “तुमने अपने बॉयफ्रेंड के साथ कितनी बार सेक्स किया है?” और “तुम कौन-कौन से यौन क्रियाकलाप करती हो?” और फिर सीधे पूछा, “तुमने आज रात सेक्स नहीं किया?” थॉमस ने स्पष्ट किया कि टैक्सी दुबई के रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) या कैरीम सेवा द्वारा संचालित नहीं थी, बल्कि यह डेरा में बेतरतीब टैक्सियों में से एक थी।

 ⁠

 

बता दें कि वीडियो वायरल होते ही कई लोगों ने ड्राइवर के इस व्यवहार को शर्मनाक बताया और दुबई की कैब सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। वहीं, कुछ लोगों ने एनसा की तारीफ की कि उन्होंने इस घटना को उजागर किया और ड्राइवर की हरकतों को कैमरे में रिकॉर्ड किया। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों पर एक बार फिर से सवाल खड़ा करती है। एनसा थॉमस का यह कदम उन लोगों के लिए एक प्रेरणा है, जो इस तरह की घटनाओं का सामना करने के बावजूद चुप रहते हैं। उम्मीद है कि इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा और उचित कार्रवाई करेगा।


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years