Dulhan Ki Suhagrat : सुहागरात की टेंशन में दुल्हन ने विदाई के समय कर दिया बखेड़ा खड़ा, गुस्से में आकर भाई ने गोद में उठाकर की ऐसी जबरदस्ती, फटी रह गईं सभी आंखें..

दुल्हन चिल्लाते हुए अपने पिता को बुला रही है। इसी दौरान दुल्हन को उसका भाई अपनी गोद में उठाता है और सीधे!Dulhan Ki Suhagrat

Dulhan Ki Suhagrat : सुहागरात की टेंशन में दुल्हन ने विदाई के समय कर दिया बखेड़ा खड़ा, गुस्से में आकर भाई ने गोद में उठाकर की ऐसी जबरदस्ती, फटी रह गईं सभी आंखें..

The bride has had 20 marriages

Modified Date: March 8, 2024 / 07:01 pm IST
Published Date: March 8, 2024 7:00 pm IST

Dulhan Ki Suhagrat : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो कानपुर में किस जगह का है, ये पता नहीं चल पाया। वायरल वीडियो में एक दुल्हन जोर-जोर से रोती दिख रही है। वीडियो ससुराल जाने से पहले चिंता में नजर आ रही है। दुल्हन चिल्लाते हुए अपने पिता को बुला रही है। इसी दौरान दुल्हन को उसका भाई अपनी गोद में उठाता है और सीधे कार में ले जाकर बैठा देता है।

read more : Elvish Yadav Video : फिर मुसीबत में फंसे एल्विश यादव! यूट्यूबर सागर ठाकुर की पिटाई कर दी जान से मारने की धमकी, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो 

Dulhan Ki Suhagrat : दुल्हन को जिस तरह से उसका भाई कार में बिठा रहा है, उससे तो यही लग रहा है कि बहन को वह बिठा नहीं बल्कि कार में ठूंस रहा हो। इसका गांव के ही किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया। बता दें कि विदाई के दौरान दुल्हन को रोता देखकर वहां मौजूद हर किसी शख्स की आंख में थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन आंसू जरूर आ जाते हैं।

 ⁠

दुल्हन ससुराल जाने को तैयार नहीं थी

यूपी के कानपुर में भी कुछ ऐसा ही माहौल था। दुल्हन की विदाई के समय मौजूद लोग कुछ देर के लिए भावुक हो गए। दुल्हन ससुराल जाने को तैयार नहीं थी। दूल्हा दुल्हन का कार में बैठकर इंतजार कर रहा था। दुल्हन दरवाजे पर ही दहाड़े मारकर रोने लगी और अपने पिता को बुलाने लगी। माहौल ऐसा था कि दुल्हन को जबरदस्ती घर से धकेला जा रहा हो।

 

दुल्हन रोते हुए यही कह रही थी कि उसे ससुराल नहीं जाना। इसी दौरान दुल्हन का एक भाई आया और उसके जबरदस्ती अपने कंधे पर उठाया। इसके बाद सीधे कार में ले जाकर बैठा दिया। दुल्हन कार से निकलने का प्रयास कर रही थी लेकिन दूल्हे के भाई और उसके घर वालों ने उसके निकलने ही नहीं दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years