Girl Change Gender for Marriage: दो युवतियों के बीच हो गई मोहब्बत, 15 लाख रुपए खर्च कर सविता बन गई ललित, सात फेरे लेकर रहने लगे पति-पत्नी की तरह

Girl Change Gender for Marriage: दो युवतियों के बीच हो गई मोहब्बत, 15 लाख रुपए खर्च कर सविता बन गई ललित, सात फेरे लेकर रहने लगे पति-पत्नी की तरह

Girl Change Gender for Marriage: दो युवतियों के बीच हो गई मोहब्बत, 15 लाख रुपए खर्च कर सविता बन गई ललित, सात फेरे लेकर रहने लगे पति-पत्नी की तरह

Marriage Cancel News: शादी से कुछ ही दिन पहले काटना पड़ा दूल्हे के शरीर का ये जरूरी अंग / Image Source: Symbolic

Modified Date: January 27, 2025 / 10:28 am IST
Published Date: January 27, 2025 10:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • दो सहेलियों की अनोखी प्रेम कहानी
  • जेंडर चेंज के बाद ललित सिंह और प्रीति ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली
  • प्रीति के लापता होने की शिकायत पर पुलिस ने मथुरा में उनकी लोकेशन ट्रेस की

जयपुर: Girl Change Gender for Marriage राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवती को अपनी सहेली के साथ मोहब्बत हो गई। दोस्ती कब मोहब्बत में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला और शादी करने का फैसला कर​ लिया। लेकिन बीच में आड़े आ गया दोनों का जेंडर। लेकिन कहते हैं न कि चाह है तो राह है। शादी करने के लिए दोनों ने तय किया है कि एक युवती सेक्स चेंज करवाएगी। वहीं, एक युवती ने 15 लाख रुपए खर्च करके अपना जेंडर चेंज करवा लिया और दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। तो चलिए विस्तार से जानते हैं दो युवतियों के बीच की प्रेम गाथा।

Read More: Morena Harsh Fire Viral Video : युवकों ने जन्मदिन पार्टी के दौरान की हर्ष फायरिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, हरकत में आई पुलिस

Girl Change Gender for Marriage दरअसल साल 2017 में सावनेर की रहने वाली सविता अपनी बहन के साथ पढ़ाई करने के लिए जयपुर आई हुई थी। यहां आकर सविता कोचिंग में पढ़ाई करने लगी, लेकिन इसी दौरान उसकी दोस्ती पास ही में रहने वाली प्रिति से हो गई। दोनों की बीच इतनी गहरी दोस्ती थी कि हर बात एक दूसरे के साथ शेयर करते थे। दोनों को इस बात का पता ही नहीं चला कि कब दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन प्यार में असली मुसीबत तब आई जब कोरोना काल में प्रिति और सविता अलग-अलग हो गए। हालांकि दोनों के बीच अक्सर फोन पर बात होती थी।

 ⁠

Read More: Balod Road Accident : बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा, पत्नी की मौत, पति और तीन साल की बच्ची की हालत गंभीर, इलाज के लिए रेफर

वहीं, कोरोना काल खत्म होने के दोनों की फिर मुलाकात हुई और 2021 में सविता और प्रीति ने सात जन्मों के लिए साथ रहने की कसम खाते हुए शादी करने का फैसला कर लिया। इस फैसले के बाद के बाद तय हुआ कि सविता अपना जेंडर चेंज कर लड़का बनेगी। इसके लिए उसे मदद की जरूरत थी। सविता ने सहेली से प्यार होने की बात अपने डॉक्टर जीजा को बताई। जीजा से जेंडर चेंज करवाने और सहेली प्रीति से शादी करवाने की मदद मांगी। सविजा के जीजा ने इंदौर के एक हॉस्पिटल को जेंडर चेंज के लिए डॉक्टर जीजा ने सजेस्ट किया। 31 मई 2022 को हॉस्पिटल में जेंडर चेंज के लिए सविता ने डॉक्टर से कंसल्ट किया। जेंडर चेंज के लिए करीब 10 महीने में तीन बार सर्जरी हुई। जेंडर चेंज होने पर सविता लड़की से लड़का ललित सिंह बन गई। जेंडर चेंज के दौरान उसका करीब 15 लाख रुपए खर्चा हुआ।

जेंडर चेंज करवाने के बाद युवती सविता से ललित सिंह बन गई और अपना सभी डॉक्यूमेंट भी बदलवा लिया। वहीं, 24 नवंबर 2024 को जयपुर के आर्य समाज मंदिर में ललित सिंह और प्रिति ने शादी कर ली। आर्य समाज में शादी के बाद ललित सिंह अपने जीजा के साथ मथुरा चला गया। बताया गया कि
मथुरा के महावन इलाके में आनंद बिहार में ललित सिंह ने किराए से मकान ले लिया। अपने जीजा के मेडिकल कॉलेज में ही सुपर वाइजर की जॉब करने लगा। प्रीति के पिता के बेटी की शादी के लिए लड़का देखने का ललित सिंह को पता चला। प्लानिंग के तहत 10 जनवरी को प्रीति बीएड की पढ़ाई का बहाना बनवाकर भरतपुर जाने के लिए कहकर घर से चली गई। इसके बाद प्रीति ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। परिजनों के रिश्तेदार-परिचितों के यहां काफी ढूंढने के बाद भी प्रीति का पता नहीं चला।

Read More: Heroin trafficking raipur : रायपुर में हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़, पंजाब से रायपुर तक नशे का धंधा, 18 लाख की हेरोइन जब्त

वहीं, इस बीच 15 जनवरी को प्रिति के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पांच दिन से लापता लड़की का मोबाइल नंबर भी बंद था। मामले की जांच की गई। पुलिस लापता प्रीति के मोबाइल की लास्ट लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार सर्च करते हुए मथुरा के महावन इलाके में जा पहुंची। प्रीति को ढूंढने के दौरान सहेली के डॉक्टर जीजा से कॉन्टैक्ट होना सामने आया। डॉक्टर जीजा से कॉन्टैक्ट कर पुलिस ने पूरी कहानी जानने पर बयान दर्ज करवाने के लिए कहा। लापता प्रीति के साथ ललित सिंह नाम का लड़का भी मिला। पूछताछ में ललित सिंह के जेंडर चेंज करवाकर लड़की से लड़का बनाने का पता चला। दोनों ने सहमति से आर्य समाज में शादी कर पिछले 15 दिन से पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे थे।

सांगानेर थाने में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट पर पुलिस दोनों को जयपुर लेकर आई। रिपोर्ट पर प्रीति के बयान दर्ज किए गए। दोनों ने लिखित में आपसी रजामंदी से साथ रहने की एप्लिकेशन भी दी। ललित सिंह उर्फ सविता (30) और प्रीति (24) के बालिग होने के डॉक्युमेंट देखकर छोड़ दिया। जेंडर चेंज के बाद शादी कर बने पति-पत्नी दोनों वापस जयपुर से मथुरा चले गए।

Read More: CG Today News and LIVE Update 27 January 2025: निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की जंबो सूची, आज पार्षदों के नामों पर लगेगी मुहर, इधर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, जानें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

 

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"