दुल्हन की पहली झलक पाते ही दूल्हे का बदल गया मूड, बारातियों के सामने ही करने लगा ऐसा काम, वायरल हुआ वीडियो
दुल्हन की पहली झलक पाते ही दूल्हे का बदल गया मूड : Groom Lost Control on Seeing Bride, Started dance in front of Baraatis
Metrimony site fruad
Groom Lost Control on Seeing Bride भारत में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से संबंधित कई वीडियो वायरल हो रहे है। इनमें से कुछ वीडियो मजेदार भी होते है, जिसे यूजर्स खूब शेयर भी करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गाना गाते और परफॉर्म करते दिख रहे हैं।
Groom Lost Control on Seeing Bride इंस्टाग्राम यूजर @makeupbykomalhire द्वारा शेयर की गई छोटी क्लिप में आप एक दुल्हन को गुलाबी लहंगे में वेडिंग वेन्यू पर जाते हुए देख सकते हैं। जैसे ही वह ब्राइडल एंट्री लेती है, दूल्हा उसके सामने आ जाता है और ‘ओ मेरी हीर वे, तू जुग जुग जीवे’ सॉन्ग को गाने लगता है और नाचना शुरू कर देता है। जैसे ही वह गाना गाता है, दुल्हन मुस्कुराए और शरमाए बिना नहीं रह पाती। उनके आस-पास मौजूद मेहमान भी उन्हें चीयर करने लगते हैं। सभी ताली बजाकर दूल्हे को प्रोत्साहित करते हैं और दूल्हा भी खुशी से नाचता हुआ दुल्हन को अपने साथ स्टेज तक ले जाता है।
Read More : टेलीग्राम यूजर्स ने कॉपीराइट का किया उल्लंघन, HC ने जारी किया आदेश
वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
मालूम हो कि यह वीडियो कुछ हफ्ते पहले शेयर किया गया था। वीडियो शेयर किए जाने के बाद से इसे दो लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया, जबिक लाखों व्यूज मिले हैं। इसके अलावा वीडियो पर कई कमेंट्स भी आएं। इंस्टाग्राम के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने कहा, ‘दूल्हे ने सरप्राइज देकर न सिर्फ दुल्हन बल्कि मौजूद मेहमानों को भी हैरान कर दिया।’ एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, ‘दूल्हे ने सिंपल लेकिन जबरदस्त तरीके से डांस किया।’ एक तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘वैसे भी, लड़की कमाल की लग रही है। जुग जुग जियो, नजर ना लगे दोनों को।’
View this post on Instagram

Facebook



