Mami ne Bhanji se Rachai Shadi: घर से भागकर मंदिर में रचाई मामी से शादी, तीन साल से दोनों के बीच चोरी छिपे चल रहा था अफेयर
Mami ne Bhanji se Rachai Shadi: घर से भागकर मंदिर में रचाई मामी से शादी, तीन साल से दोनों के बीच चोरी छिपे चल रहा था अफेयर
गोपालगंज: Mami ne Bhanji se Rachai Shadi अधुनिकता के इस दौर में हम पाश्चात्य सभ्यता को तेजी से अपनाते जा रहे हैं। पाश्चात्य सभ्यता को अपनाने के धुन में रिश्तों की मर्यादा भी बिना किसी की परवाह किए लांघ जा रहे हैं। ऐसे में हम करीबी रिश्तों में भी शादी करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। मर्यादाओं की सीमाएं तोड़ने की इस कड़ी में बिहार के गोपालगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
दरअसल यहां एक युवती ने अपनी ही मामी से शादी कर ली है। लगा न झटका…! जी हां यहां दो लड़कियों के बीच शादी हुई है, जो आपस में मामी और भांजी के रिश्ते में हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट के बेलवा गांव निवासी शोभा कुमारी ने अपनी ही भांजी सुमन कुमारी से शादी कर ली है। दोनों ने हिंदू धर्म के पूरे रीति रिवाज का पालन करते हुए शंकर भगवान के मंदिर में सात फेरे लिए हैं और सात जन्मों के लिए एक दूजे का दामन थाम लिया। मामी शोभा कुमारी ने बताया कि उनका अपनी ही भांजी के साथ पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
लाल जोड़े में मामी और भांजी एक साथ सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास दुर्गा मंदिर में पहुंची। यहां पर उन्होंने एक दूसरे को वर माला पहनाई। भांजी ने मामी की मांग में सिंदूर भरा और फिर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। इसके बाद एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगीं। इस दौरान मंदिर में लोगों की भीड़ इस शादी को देखने के लिए लगी रही।
मामी शोभा कुमारी ने बताया कि वह अपनी भांजी सुमन के साथ जिंदगी भर साथ रहेंगी। हमने अपनी मर्जी से शादी की है। किसी के दबाव में नहीं की है। वहीं भांजी सुमन ने भी कहा कि उसकी मामी कभी उसका साथ नहीं छोड़ेंगी। दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी भर देंगे। उनके इस प्रेम विवाह के बाद कोई उन्हें अलग नहीं कर सकता है।

Facebook



