“धीरे धीरे से मेरे जिंदगी में आना” गाने की तर्ज पर मंत्रो का उच्चारण, सात फेरों के लिए पंडित ने गाया ऐसा गीत…देखें वीडियो

पंडित जी का अलग अंदाज से शादी कराने का तरीका खूब वायरल हो रहा हैं। जहां वे फिल्मी गाने के तर्ज पर मंत्रो का उच्चारण कर रहे हैं

“धीरे धीरे से मेरे जिंदगी में आना”  गाने की तर्ज पर मंत्रो का उच्चारण, सात फेरों के लिए पंडित ने गाया ऐसा गीत…देखें वीडियो

Dheere Dheere Se Marriage Viral Video

Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: November 19, 2022 1:24 pm IST

Marriage Viral Video: देश भर में शादी का सीजन वापस आ चुका हैं। नवंबर महीने के शुरुआत से मंडप सजने और शादियां होना शुरू हो गई हैं।शादी में धमाल मचाते बारातियों के डांस से लेकर अलग अंदाज में शादी कराने तक के वायरल वीडियो का भी माहोल देश भर में छाया हुआ हैं। इसी माहोल की कड़ी में अलग अंदाज से शादी करवा रहे पंडित का वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं।

वायरल वीडियो में पंडित जी का अलग अंदाज से शादी कराने का तरीका खूब वायरल हो रहा हैं। जहां वे फिल्मी गाने के तर्ज पर मंत्रो का उच्चारण कर रहे हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दूल्हा दुल्हन फेरे लेने वाले हैं। जहां वे एक रस्म की निभा रहे हैं। तभी पंडित जी- “धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना” गाने की तर्ज पर मंत्र को बकायदा साउंड ट्रैक के साथ उच्चारण कर रहे हैं।

Read More: ‘मेरे 30000 बकाया दे दो विधायक जी’ उधारी पैसा मांगने के ​लिए चाय वाले रोकी पूर्व मंत्री की गाड़ी

 ⁠

Marriage Viral Video वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। जिसमे लोगों की तरह तरह की प्रतिकृिया देखने को मिली हैं। कोई कह रहा हैं। कि बताएं ऐसे पंडित कहां मिलेंगे। तो कोई अजब गजब शादी बता रहा हैं। वीडियो में हम देख सकते हैं कि कार्यकर्ता इस तरह की शादी से कितने खुश हैं।

Read More: इस सोशल मीडिया पर फ्री में देख सकेंगे लाइव फीफा वर्ल्ड कप, होगी रियल-टाइम कमेंट्री और कवरेज 

इन पंडित जी की पूरे देश में तलास की जा रही हैं। लेकिन वायरल वीडियों में फेस ना दिखने के कारण अभी तक पहचान नहीं की जा सकी हैं।


लेखक के बारे में