Monkey Misbehave with Lady Constable: बंदर ने कार के अंदर आकर महिला कॉन्स्टेबल से की ऐसी हरकत, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो
Monkey Misbehave with Lady Constable: बंदर ने कार के अंदर आकर महिला कॉन्स्टेबल से की ऐसी हरकत, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो
नई दिल्ली: Monkey Misbehave with Lady Constable सोशल मीडिया पर कब क्या हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। कई बार वायरल वीडियो ने किसी को रातों रात स्टार बना दिया है तो कई बार किसी की ऐसी पोल खोली कि कहीं मुंह दिखाने के काबिल भी नहीं रहा। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर महिला कॉन्स्टेबल के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि महिला कॉन्स्टेबल वैन के अंदर बैठी हुईं हैं और बंदर अंदर घुसकर परेशान करने लगा।
Monkey Misbehave with Lady Constable सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला कॉन्स्टेबल की पूरी टीम कार में बैठी हुई है। इसी दौरान बंदर के झूंड में से एक बंदर कार के अंदर घुस आया और महिला कॉन्स्टेबलों से के साथ छेड़छाड़ करने लगा। बाहर खड़े अन्य पुलिसकर्मी हंस रहे हैं। उसमें से कुछ बंदर को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। बंदर एक महिला के पास काफी देर तक रहा और परेशान करता रहा।
कुछ देर बाद जब गाड़ी का दरवाजा खोलकर एक महिला सिपाही निकल गई, तब डांट लगाने के बाद बंदर वहां से बाहर निकला और भाग गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कहां का है। तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक X यूजर ने लिखा कि कोई पूर्व जन्म का रिश्ता लग रहा है। एक ने लिखा कि गाड़ी में हथियार है, अगर वह लेकर भागने लगा या गलती से फायर कर दिया तो क्या स्थिति पैदा होगी ? एक अन्य ने लिखा कि इस बंदर पर FIR होनी चाहिए, यह महिला सिपाहियों को परेशान कर रहा है। इसे तो कम से कम दस साल की सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस की गाड़ी में घुस गया बंदर महिला सिपाही को करने लगा परेशान 😅pic.twitter.com/FW675EelDV
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 5, 2024

Facebook



