NASA on Asteroid 2024 YR4: सावधान.. बेहद नजदीक है धरती की तबाही! नासा ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
NASA on Asteroid 2024 YR4: सावधान.. बेहद नजदीक है धरती की तबाही! नासा ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
NASA on Asteroid 2024 YR4| Photo Credit: Pexels
- Asteroid 2024 YR4 को लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने दिया अपडेट
- 61,200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रही तबाही
- 50 किलोमीटर के दायरे में नष्ट हो जाएगी हर चीज
NASA on Asteroid 2024 YR4: आज तक आपने दुनिया की तबाही को लेकर कई फिल्में और किस्से सुने और देखे होंगे। कई बार तो कुछ ऐसी बातें सुनने को मिलती है तो लोगों के पसीने छुड़ा देती है। 2012 में भी कुछ ऐसा ही किस्सा हुआ था वहीं एक फिल्म भी बनी थी , जिसमें धरती के नष्ट होने की कहाी दिखाई गई थी। इस फिल्म ने हर किसी को डरा कर रख दिया था। इसी बीच अब खुद नासा ने वैज्ञानिकों ने एक ऐसी बात कह दी है कि दुनिया के माथे पर शिकन आ गई है।
Read More: 10th Board Exam Hijab Controversy: ‘हिजाब उतारों तभी मिलेगी एंट्री..’ मजहब की खातिर 4 छात्राओं ने छोड़ दी 10वीं बोर्ड परीक्षा, मचा बवाल
नासा ने दी हैरान करने वाली खबर
दरअसल, वैज्ञानिकों ने ये कहकर सनसनी फैला दी कि अंतरिक्ष से Asteroid 2024 YR4 नाम का एक क्षुद्रग्रह आ रहा है, जो दिसंबर, 2032 में धरती के इतने करीब से गुजरेगा कि आशंका है कि ये धरती से टकरा जाए। Asteroid 2024 YR4 को लेकर अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक ऐसी खबर दी है, जो थोड़ी राहत भरी हो सकती है। 61,200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धरती की ओर बढ़ रही इस तबाही ने अगर हमारे ग्रह को छुआ भी, तो तबाही तय है। NASA का कहना अब इस एस्टेरॉयड के धरती से टकराने का चांस काफी कम हो गया है। इस अपडेट ने लोगों की परेशानी कम कर दी है।
Read More: NASA Space Video: स्पेस में कैसे पहनते हैं पैंट? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अंतरिक्ष का जबरदस्त वीडियो, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
धरती के करीब आ रहा ‘विशाल’ एस्टोरॉयड
वैज्ञानिकों की मानें तो 2024 YR4 नामक एक क्षुद्रग्रह (एस्टेरॉयड) तेज़ी से धरती की ओर बढ़ रहा है। यह एस्टेरॉयड लगभग 100 मीटर चौड़ा है और 38,000 मील प्रति घंटे (61,200 किलोमीटर/घंटा) की रफ्तार से अंतरिक्ष में आगे बढ़ रहा है। इसकी गति इतनी तेज़ है कि यह हर सेकंड 17 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह एस्टेरॉयड दिसंबर 2034 तक पृथ्वी के बेहद करीब आ जाएगा। हालांकि, इसकी पृथ्वी से टकराने की संभावना अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन यदि यह वायुमंडल से टकराता है या किसी विशेष क्षेत्र पर गिरता है, तो इसके परिणाम भयानक हो सकता है।
Read More: 7th Pay Commission Latest News Today: सरकार ने तय कर दी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की तारीख! होली से पहले इस दिन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी त्योहार की सौगात
50 किलोमीटर के दायरा हो जाएगा राख
इससे टकराने से लगभग 8 मिलियन टन टीएनटी ऊर्जा निकलेगी । यह ऊर्जा इतनी जबरदस्त होगी कि हीरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बमों से लगभग 500 गुना ज्यादा तबाही मचाएगी।पिछले हफ्ते वैज्ञानिकों ने बताया था कि इसके धरती से टकराने की संभावना पहले सिर्फ 1.3 फीसदी थी, लेकिन अब वो 2.3 फीसदी हो चुकी है। हालांकि अब इसे लेकर उनका कहना है कि, इसके धरती से टकराने की आशंका 26000 में से सिर्फ एक फीसदी रह गई है। 22 दिसंबर, 2032 तक धरती के पास तो ये आएगा, लेकिन 99.9961% चांस है कि ये धरती के पास से बिना किसी दुर्घटना के निकल जाएगा।

Facebook



