10th Board Exam Hijab Controversy| Photo Credit: IBC24 File Image
10th Board Exam Hijab Controversy: जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 4 छात्राएं 10वीं की परीक्षा देने से वंचित रह गई। इसके पीछे की वजह हैरान कर देने वाली है। जी हां, चारों छात्राएं जैसे ही परीक्षी देन केंद्र पहुंची उनसे अधिकारियों ने हिजाब उतारने के लिए कहा, लेकिन छात्राओं ने मना कर दिया और वापस लौट आईं। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
10वीं बोर्ड की परीक्षा देने पहुंची थी छात्राएं
यह मामला खुदौली स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा है, जहां मॉडर्न कान्वेंट स्कूल की छात्राएं बीते सोमवार को यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने पहुंची हुई थी। मुख्य गेट पर चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को अंदर भेजा जा रहा था। इसी दौरान परीक्षा केंद्र पर अधिकारियों द्वारा चारों छात्राओं से हिजाब उतारने के लिए कहा गया, फिर क्या था चारों छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी और केंद्र से बिना एग्जाम दिए ही वापस लौट आईं।
अधिकारियों पर हिजाब उतारने का आरोप
आरोप है कि छात्राओं के हिजाब में पहुंचने पर जांच कर रहे अधिकारियों ने उनसे हिजाब उतारने को कहा। छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए हिजाब उतारने से इनकार कर दिया। प्रवेश न मिलने पर छात्राओं ने अभिभावकों को पूरी आपबीती सुनाई और बिना परीक्षा दिए वापस घर लौट गईं। अभिभावकों का आरोप है कि पहचान के लिए चेहरा खुला होने पर भी हिजाब हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। हिजाब न निकालने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। इससे बच्चियां परीक्षा से वंचित हो गईं।