‘अब राशि बेवफा निकली’, सोनम के बाद वायरल हुई नोट की ये तस्वीर

'अब राशि बेवफा निकली', सोनम के बाद वायरल हुई नोट की ये तस्वीर

‘अब राशि बेवफा निकली’, सोनम के बाद वायरल हुई नोट की ये तस्वीर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: February 16, 2022 11:49 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। नोट में ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ वायरल होने के बाद अब ‘राशि बेवफा है’ वायरल हो रहा है। 20 रुपये के नोट की एक तस्वीर जिसपर लिखा है ‘राशि बेवफा है’ Twitter पर वायरल हो रही है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

सोशल मीडिया पर इस नोट की तस्वीर छाने के बाद इसपर तरह-तरह के Mems बनने लगे।

 ⁠

पढ़ें- देश में कोरोना के 30,615 नए केस, 514 लोगों ने तोड़ा दम

गौरतलब है कि इससे पहले, 2016 की शुरुआत में, कुछ Currency नोटों की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिन पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा था। तब इसको लेकर तरह-तरह के Mems वायरल हुए थे। अब ‘राशि बेवफा है’ पर Mems वायरल हो रहे हैं।

पढ़ें- बारिश के बाद भूस्खलन, बाढ़ के कारण 18 लोगों की मौत.. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इन वायरल चीजों पर मीम्स की बाढ़ आ जाती है। कभी “सोनम गुप्ता बेवफा है” और ‘रासोड़े में कौन था’ के मीम्स जमकर वायरल हुए थे।

पढ़ें- राजधानी में 17 फरवरी से 12 मार्च तक धारा 144 लागू, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कलेक्टर का आदेश

इसी कड़ी में अब ‘राशि बेवफा है’ खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ‘ये राशि है कौन’?

 

 


लेखक के बारे में