‘बुलाती है मगर जाने का नहीं..’, देखते ही देखते बदल गई खूबसूरत लड़की की सूरत, दिमाग हिला कर रख देगा वीडियो

Indian Girl Video Viral: सामने आए वीडियो में कुछ सेकंड में देखा जा सकता है कि लड़की ने फ्रंट कैमरा ऑन किया है और खुद का वीडियो शूट करने लगी। इसमें उसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है । वीडियो में लड़की हाथ हिलाती है और बहुत खुश है, लेकिन धीरे-धीरे वो कैमरे के साथ दूसरी दिशा में जाने लगती है।

‘बुलाती है मगर जाने का नहीं..’, देखते ही देखते बदल गई खूबसूरत लड़की की सूरत, दिमाग हिला कर रख देगा वीडियो
Modified Date: January 9, 2023 / 08:35 pm IST
Published Date: January 9, 2023 8:35 pm IST

Indian Girl Video Viral: नई दिल्ली। अगर आप भी सोशल मीडिया में ज्यादातर एक्टिव रहते हैं तो सावधान हो जाईए। आपने अक्सर ऐसे वीडियो जरूर देखे होंगे जिन्होंने दिमाग घुमाकर रख दिया हो। कई बार तो ऐसे वीडियो देखकर आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल होता है कि ऐसा सचमुच हो सकता है क्या। हाल ही में एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसमें एक लड़की ने देखते ही देखते ही किसी ‘भूत’ की तरह रूप धारण कर लिया। देखिए ये वीडियो-

भोजपुरी एक्ट्रेस ने ‘बीड़ी जलाई ले’ गाने पर लगाए सेक्सी ठुमके, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो

 

 ⁠
View this post on Instagram

 

A post shared by Amrit969666 (@amrit96966)

पलक झपकते बदली सूरत

Indian Girl Video Viral: सामने आए वीडियो में कुछ सेकंड में देखा जा सकता है कि लड़की ने फ्रंट कैमरा ऑन किया है और खुद का वीडियो शूट करने लगी। इसमें उसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है । वीडियो में लड़की हाथ हिलाती है और बहुत खुश है, लेकिन धीरे-धीरे वो कैमरे के साथ दूसरी दिशा में जाने लगती है। हैरानी की बात है जैसे-जैसे लड़की दिशा बदलती है, वैसे-वैसे उसका रूप में भी बदलने लगता है। आखिर में लड़की घर के अंधेरे वाले हिस्से में जाती है और अब उसका रिेएक्शन किसी को भी हिला देगा।

Rakhi Sawant के जीवन में टूटा दुखों का पहाड़, अस्पताल से रोते हुए शेयर किया वीडियो

हजारों लाइक और व्यूज बटोर चुका है वीडियो

Indian Girl Video Viral: हिलाकर रख देने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों लाइक और व्यूज बटोर चुका है। सोशल मीडिया में वायरल लड़की का ये वीडियो नेटिजन को भी खासा पसंद आया है. हालांकि स्पष्ट कर दें कि वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए शूट किया गया लगता है. इसे इंस्टाग्राम पर amrit96966 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में