Reelbaaz wife News: पत्नी बनाती थी वो वाला रील, दो लोगों ने किया अनफॉलो तो पहुंच गई थाने, पति पर लगाए गंभीर आरोप
Reelbaaz wife News: पत्नी बनाती थी वो वाला रील, दो लोगों ने किया अनफॉलो तो पहुंच गई थाने, पति पर लगाए गंभीर आरोप
Reelbaaz wife News: पत्नी बनाती थी वो वाला रील, दो लोगों ने किया अनफॉलो तो पहुंच गई थाने / Image Source: File
- फॉलोअर्स कम हुए, पत्नी नाराज़
- सोशल मीडिया की लत
- समझौता कराया गया
हापुड़: इस डिजिटल युग में हर कोई सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म से जुड़ा हुआ है और अपने हर पल को फैन्स के साथ शेयर करना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया को कुछ लोगों ने कमाई का जरिया भी बना लिया है और मोटी कमाई कर रहे हैं। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल सोशल मीडिया पर दो फॉलोवर कम हो गए तो पत्नी अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गई। मामला अब इतना बढ़ चुका है कि बात तलाक तक पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला हापुड़ के महिला थाना का है, जहां नोएड के रहने वाले शख्स ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति का कहना है कि उसकी पत्नी दिनभर सोशल मीडिया में लगी रहती है और रील बनाकर पोस्ट करती है। सोशल मीडिया में लगे रहने के चलते पत्नी घर का काम नहीं करती है और यही घरेलू कलह की वजह बनती है। वहीं, जब पति ने पत्नी को मोबाइल चलाने से मना किया तो वह मायके चली गई। दो बार बात समझौते तक पहुंच गई। अब बता यहां तक बढ़ गई है कि वह पति को घर आने से ही मना कर देती है।
हापुड़ के महिला थाने में सोमवार को ग्रेटर नोएडा के रहने वाले एक शख्स और पिलखुवा की रहने वाली उसकी पत्नी को बुलाया गया। महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने करीब 4 घंटे तक दोनों के बीच चल रहे विवाद को सुना। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति के कहने पर वह रसोई में जाकर झूठे बर्तन धोने लगी, जिस वजह से उसके दो फॉलोअर्स काम हो गए। उसको रील बनाकर फॉलोअर्स बढ़ाने हैं।
महिला थाना प्रभारी ने दोनों को कई घंटे तक समझाया, तब जाकर उनके बीच समझौता हो सका। थाना प्रभारी ने महिला को परिवार और समाज के साथ ही आम जीवन में सोशल मीडिया के अलावा अन्य जिम्मेदारियां को समझाया।


Facebook



