Gariaband News: अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, घंटो तक बनाया बंधक
Gariaband News: गरियाबंद में अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन कर्मियों पर ग्रामीणों ने जान लेवा हमला किया है। ग्रामीणों ने वन कर्मियों को बंधक
Gariaband News/ Image Credit: IBC24 Live TV
- गरियाबंद में अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन कर्मियों पर ग्रामीणों ने जान लेवा हमला किया है।
- ग्रामीणों ने वन कर्मियों को घंटो तक बंधक बनाए रखा।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने अभी वन कर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया।
गरियाबंद: Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन कर्मियों पर ग्रामीणों ने जान लेवा हमला किया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने वन कर्मियों को घंटो तक बंधक बनाए रखा। इस घटना की जानकरी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभी वन कर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया।
ग्रमीणों ने डिप्टी रेंजर और वन कर्मियों को बनाया बंधक
Gariaband News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला परसूली के सोहागपुर बिट का है। यहां वन कर्मियों की एक टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी और ग्रामीण इसी बात से नाराज हो गए। ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर समेत वन कर्मियों पर लाठी, कुल्हाड़ी के बैट से हमला कर दिया। इस हमले में वनकर्मी घायल हुए हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने हमला करने के बाद डिप्टी रेंजर समेत 5 वन कर्मियों को बंधक बना लिया।
पुलिस ने वन कर्मियों को छुड़वाया
Gariaband News: इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वन कर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया। पुलिस की टीम ने सभी वन कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं पुलिस की टीम वन कर्मियों पर हमला करने वालों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।

Facebook



