Viral Video: जीप के आगे-पीछे चारो ओर बैठे विद्यार्थियों को देख पुलिस वाले का चकराया दिमाग, ड्राइवर से पूछा ये सवाल…देखें
Student crowd in jeep viral video trending viral video on social media policeman asks the driver
student crowd in jeep viral video
Student crowd in jeep viral video: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमें कहीं को नाच गाना कर रहा होता है तो कहीं कोई कहीं शादी का वीडियो वायरल होता है। इन्ही वायरल वीडियो की लिस्ट में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक जीप में कई स्कूली बच्चों को भरे एक ड्राइवर लेकर जा रहा था। जिसको पुलिस के जवानों ने देखा लेकिन कुछ नहीं कहा, हैरानी की बात यह है कि वह सारे बच्चे बड़ी उत्साह से जीप में लटके और आगे बैठे नजर आ रह थे।
Student crowd in jeep viral video वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जीप दूर से आती हुई दिखाई देती है जिसमें कई बच्चे जीप से उपर बैठे हुए हैं कई बच्चे जीप के अंदर भी बैठे हुए हैं तभी एक पुलिस वाला पूछता हैं कि भाई इन बच्चों को कहां ले जा रहो तो, तुम्हे और आदमी नहीं मिले थे। ड्राइवर बिना जवाब देते हुए गाड़ी साइड से निकालते हुए चला जाता है।
खतरनाक तरीके से स्कूल के छत्रों को ले जा रहा वाहन चालक, काफी घातक हो सकता है सफर…#Trending #TrendingNow pic.twitter.com/dAQFObMFYH
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 27, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म में शेयर किया जा चुका है। जिनमें इस वीडियो को ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसमें अभी तक कई लाइक और कमेंट आ चुके हैं। इस वीडियो में ऐसा मालूम हो रहा है कि ये कार वाला सख्स विद्यार्थियों को स्कूल छोड़ने के लिए लेकर जा रहा है।

Facebook



