Couple shared Suhagrat photos: ‘आज मेरी सुहागरात है’…कपल ने सोशल मीडिया में पार की सारी हदें, लोग करने लगे Video की डिमांड
couple shared Suhagrat photos on social media: सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर Rahul.Radha143 नाम की आईडी से एक कपल ने सुहागरात का फोटो शेयर किया है। फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘आज मेरा सुहागरात है.#photography’। यानी कि कपल अपनी सुहागरात को यादगार बनाने के लिए तस्वीरें ली हैं। इस पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की गई हैं।
Suhagrat photos on social media, image source: facebook Rahul.Radha143
The couple shared their Suhagrat photos on social media: इस समय देश में जमकर शादियों का दौर चल रहा है। कुछ लोग शादी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। वहीं इस दौर में शादियों का रंग बदल चुका है। शादियां एक पारिवारिक उत्सव की जगह एक प्लान उत्सव में बदल चुकी हैं। शादियों में पारिवार के साथ इन्जॉय के बजाए लोग वर्चुअल दुनिया या कहें कि सोशल मीडिया और दिखावे पर ज्यादा जोर देते हैं।
शादी की तारीख से लेकर शादी की रात, सुहागरात के लिए कपल काफी एक्साइटेड रहते हैं। आज तो सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट मिल जाएंगे जहां आपको लोग अपनी फर्स्ट नाइट/सुहागरात की भी फोटोज या कपल के बीच हंसी-ठिठोली की तस्वीरें शेयर करते नजर आएंगे। ऐसा ही एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक कपल अपनी सुहागरात की तस्वीर शेयर किया है।
read more: महाराष्ट्र : 1991 के बाद पहली बार नागपुर के राजभवन में मंत्रियों ने शपथ ली
couple shared Suhagrat photos on social media
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर Rahul.Radha143 नाम की आईडी से एक कपल ने सुहागरात का फोटो शेयर किया है। फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘आज मेरा सुहागरात है.#photography’। यानी कि कपल अपनी सुहागरात को यादगार बनाने के लिए तस्वीरें ली हैं। इस पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की गई हैं।
पहले पोस्ट में लड़का माथे पर किस कर रहा है। वहीं, दुल्हन क्यूट स्माइल कर रही है। वहीं, दूसरे फोटो में दुल्हन अपने पति को किस करती हुई दिख रही है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जमकर लाइक किया जा रहा है। इस पोस्ट को 37 हजार से अधिक लोगों ने लाइक और 3700 लोगों ने इस पर कमेंट किया है।
read more: भयंकर ठंड से करहा उठा Chhattisgarh, इन जिलों में 2 ड्रिग्री तक पहुंचा तापमान | CG Weather Update
अब यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। कपल की एक्साइटमेंट लोगों को खूब भा रहा है, तो लोग प्राइवेट मोमेंट की तस्वीर शेयर करने पर भला बुरा भी कह रहे हैं। कई लोग मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर मजाक करते हुए लिखा है, ‘वीडियो भी डाल देना भाई, प्रैक्टिस रहेगा मेरा भी फ्यूचर मे काम आयेगा। एक अन्य ने लिखा, ‘आज भारत पाकिस्तान का मैच है कृपा मैच देखना ना भूलें। एक यूजर ने लिखा, ‘लाइव का इंतजार कर रहा हूं भाई आज हो जाएगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



