Video: उधारी लौटाए बिना हुई मौत, तो कर्ज़दार की चिता पर शख्स ने बरसाई लाठी..बोला- तुझसे नरक में मिलूंगा
Viral Video: बताया जा रहा है कि यह लाठी बरसाने वाले शख्स ने मृतक को पैसे उधारी में दिए थे, लेकिन पैसे लौटाए बिना ही कर्ज़दार की मौत हो गई जिससे नाराज व्यक्ति ने मृतक की जलती हुई चिता पर लाटियां बरसा कर अपनी नाराजगी का इजहार किया ।
A man attacked the debtor's funeral pyre with a stick. image source: Renu Yadav
- शख्स ने मृतक की जलती हुई चिता पर लाठियां बरसाई
- “तुझे नरक में भी जगह नहीं मिलेगी, वहीं मिलूँगा तुझसे!”
Viral Video: सोशल मीडिया में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स जलती हुई चिता पर दनादन लाठियां बरसा रहा है। बताया जा रहा है कि यह लाठी बरसाने वाले शख्स ने मृतक को पैसे उधारी में दिए थे, लेकिन पैसे लौटाए बिना ही कर्ज़दार की मौत हो गई जिससे नाराज व्यक्ति ने मृतक की जलती हुई चिता पर लाठियां बरसा कर अपनी नाराजगी का इजहार किया ।
“तुझे नरक में भी जगह नहीं मिलेगी, वहीं मिलूँगा तुझसे!”
हम आपको बता दें कि इस वीडियो को रेनू यादव नामक यूजर ने अपनी एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ” कर्ज़दार की चिता पर हिसाब-किताब, वीडियो देखकर हैरानी भी हुई और हँसी भी… एक आदमी चिता पर लाठी बरसाते हुए चिल्ला रहा था “तुझे नरक में भी जगह नहीं मिलेगी, वहीं मिलूँगा तुझसे!” असल में ग़ुस्से का कारण निकला कर्ज़। मरने वाले दोस्त ने उसके पैसे लौटा ही नहीं पाया था। अब भाई साहब बोले — “दुनिया से गया तो क्या… नरक में भी तेरा हिसाब बराबर करूँगा!” सोचने वाली बात ये है :- ज़िन्दगी भर का हिसाब-किताब अगर चिता तक पीछा करे, तो मौत भी चैन से कैसे आएगी ?”
Viral Video: इस वीडियो को आप यहां पर देख सकते हैं। फिलहाल यह वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है लेकिन इस वीडियो पर लोग बहुत ही ज्यादा कमेंट्स कर रहे हैं।

Facebook



