Reported By: Vijay Kumar Verma
,Singrauli News/Image Source: IBC24
सिंगरौली: Singrauli News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली के मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में इस बार रंगारंग रामलीला का आयोजन चल रहा है। लेकिन यहाँ की रामलीला में फ़िल्मी गानों का प्रभाव साफ़ नज़र आ रहा है, जो आम दर्शकों को खूब भा रहा है और लोग जमकर फ़िल्मी गानों का मज़ा ले रहे हैं।
लेकिन दूसरी तरफ़ संस्कृत मंचों पर इस तरह के गानों पर लोगों ने नाराज़गी जताई है। हालांकि, सनातन धर्म के प्रेमी इस बदलाव को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि रामलीला जैसे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में फ़िल्मी गीतों को नहीं जोड़ना चाहिए क्योंकि इससे रामलीला की पवित्रता और पारंपरिक स्वरूप पर असर पड़ता है।
Singrauli News: स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर मतभेद देखने को मिल रहा है जहाँ कुछ लोग फ़िल्मी गीतों को मनोरंजन का हिस्सा मानते हैं वहीं कई लोग शुद्ध संस्कारों की वकालत कर रहे हैं। इस विवाद के बीच, रामलीला का आयोजन अपने रंग में जारी है।