Jija-Sali Viral Video : बारातियों के सामने ही साली ने दूल्हे के साथ की ये हरकत, दुल्हन की भी उड़ गई होश
बारातियों के सामने ही साली ने दूल्हे के साथ की ये हरकत : Wedding Funny Video : Sali repeatedly stops her Jija from holding Sister
Sali repeatedly stops her Jija
Sali repeatedly stops her Jija सोशल मीडिया पर आए दिन शादी की वीडियो और फोटो वायरल होती रहती है। इनमें से फोटो और वीडियो मजेदार भी होते है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब शेयर भी करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आखिर क्या है इस वीडियो खास और इतना क्यों हो रहा है वायरल आइए जानते हैं।
Read more : ‘आंखें मेरी हर जगह ढूंढे तुझे’ गाते हुए नजर आईं शहनाज गिल, वीडियो देख इमोशनल हो रहे फैंस
Sali repeatedly stops her Jija सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा (Groom) अपनी दुल्हन का हाथ पकड़ने की कोशिश कर रहा है। उसे नहीं पता था कि अगले कुछ ही सेकेंड में उसके साथ क्या होने वाला है। दूल्हे की साली (Sister In Law) को अपने जीजा जी के साथ मस्ती करने की सूझती है।साली अपने जीजा जी को बार-बार अपनी बहन (Bride) का हाथ पकड़ने से रोकती है। ये देखकर साली और दुल्हन दोनों हंसने लगती हैं। लेकिन दूल्हा हार नहीं मानता और आखिरकार अपनी दुल्हन का हाथ पकड़ ही लेता है। इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग खुद को प्रतिक्रिया (Reactions) देने से नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कई लोगों को मजा भी आया।
Read more : Video : ‘दही हांडी’ कार्यक्रम में ‘गोविंदा’ की मौत, राकांपा नेता गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला
ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब एंटरटेन (Entertain) कर रहा है। इस वीडियो को अब तक लगभग लाखों लोग (Social Media Users) देख चुके हैं। कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। इतना ही नहीं कमेंट सेक्शन (Comment Section) में कई लोग हंसी वाले इमोजी तो कुछ लोग दिल वाले इमोजी भेजते दिखाई दिए।
View this post on Instagram

Facebook



