घर से बाहर निकालने पहुंची पुलिस, सनकी महिला ने किया कुछ ऐसा कि फूल गए अफसरों के हाथ-पाव
Woman Releases bees on officers: कुछ अफसर रूरी वुड्स के £1.3 मिलियन यानि 12 करोड़ से भी ज्यादा कीमत के बंगले से उसे निकालने के लिए पहुंचा थे, हालांकि इसकी वजह का तो पता नहीं है, लेकिन वे वहां पर इंतज़ार कर रहे थे कि कोई स्टे ऑर्डर न आ जाए। इसी बीच उन पर मधुमक्खियों का हमला हो गया। एक सनकी महिला गाड़ी से निकली और मधुमक्खियों को हाइव्स से बाहर छोड़ने लगी।
Woman Releases bees on officers
Woman Releases bees on officers: दुनिया में कई तरह के लोग रहते है और इन सभी की सोच और काम करने का तरीका भी अलग ही होता है। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो किसी भी परिस्थिति में धैर्य के साथ उसका सामना करते हैं तो वहीं कुछ लोगों की आदत होती है कि वो एग्रेसिव और सनकी व्यवहार करने लगते हैं। ऐसा ही हाल एक महिला का हुआ जब उनके घर पुलिस की टीम पहुंची और उन्हें भयानक परिस्थिति का सामना करना पड़ा।
करोड़ों के घर से बाहर निकालने पहुंची थी पुलिस
Woman Releases bees on officers: दरअसल, रूरी वुड्स नाम की महिला को जब पुलिस उसके करोड़ों के घर से बाहर निकालने पहुंची तो उसने अफसरों के ऊपर मधुमक्खियां छोड़ दीं। बता दे कि ये घटना अमेरिका की है और जिस इलाके की पुलिस के साथ ये हुआ वो हैम्पडेन काउंटी शेरिफ विभाग है, उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि अपनी ड्यूटी करते वक्त उन्हें ये सब झेलना पड़ेगा।
येलो साड़ी में इस एक्ट्रेस का दिखा बेहद दिलकश अंदाज, तस्वीरें देख दिल हार बैठे फैंस
सनकी महिला ने मधुमक्खियों को छोड़ा
Woman Releases bees on officers: मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अफसर रूरी वुड्स के £1.3 मिलियन यानि 12 करोड़ से भी ज्यादा कीमत के बंगले से उसे निकालने के लिए पहुंचा थे, हालांकि इसकी वजह का तो पता नहीं है, लेकिन वे वहां पर इंतज़ार कर रहे थे कि कोई स्टे ऑर्डर न आ जाए। इसी बीच उन पर मधुमक्खियों का हमला हो गया। एक सनकी महिला गाड़ी से निकली और मधुमक्खियों को हाइव्स से बाहर छोड़ने लगी, बल्कि उसने खुद प्रोटेक्टिव सूट भी पहन रखा था।
Woman Releases bees on officers: अफसरों ने बताया कि 55 साल की रूरी वुड्स गुस्साई मधुमक्खियों को छोड़ती रही, जिसकी वजह से पुलिसवालों के बीच अफरा-तफरी मच गई। कुछ पुलिसकर्मी डंक से एलर्जिक भी थे, जिनमें से 3 को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जबकि बाकी हैरान-परेशान नज़र आए। पुलिस का कहना है कि कानून शांतिपूर्ण विरोध की इज़ाजत देता है, लेकिन इस तरह का व्यवहार खराब है, इसके लिए महिला पर गंभीर धाराएं लग सकती हैं।

Facebook



